IPL 2019, SRH vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 38वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो के तूफानी अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने एक विकेट खेकर 15 ओवर में ही हासिल कर लिया। हैदराबाद की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता की 10 मैचों में यह छठी हार है और वह आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। कोलकाता को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। लिन का यह नौवां आईपीएल अर्धशतक था। उनके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने 30 और सुनील नरेन ने 25 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

Highlights
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। आतिशी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। वार्नर 38 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 67 रन बनाकर पृथ्वीराज की गेंद पर बोल्ड हो गए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर के बाद बिना कोई विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (49) और जॉनी बेयरस्टो (49) रन बनाकर खेल रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत। पावरप्ले में बिना कोई विकेट के नुकसान पर बनाए 72 रन। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (43) और जॉनी बेयरस्टो (25) रन बनाकर खेल रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत। टीम ने 2 ओवर के बाद बिना कोई विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (11) और जॉनी बेयरस्टो (9) रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक चक्का लगाया।
केकेआर ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (43) और रिंकू सिंह (14) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए जोड़े 31 रन
केकेआर ने 10 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (31) और रिंकू सिंह (2) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (23) और नितीश राणा (9) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (22) और नितीश राणा (2) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर को पहला झटका लगा, तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण 8 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हो गए।
केकेआर की आतिशी शुरुआत, क्रिस लिन और सुनील नरेन ने पहले दो ओवर में जड़े 28 रन।
केकेआर की अच्छी शुरुआत, क्रिस लिन और सुनील नरेन अच्छी लय में। भुवनेशवर कुमार के पहले ओवर में जड़े 10 रन।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल तीन बदलाव किए हैं। रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर रिंकु सिंह, पृथ्वी राज और केसी करियप्पा को मौका दिया गया है। इस मैच में पृथ्वी राज आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं केन विलियम्सन ने इस मैच में मेजबान टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।