IPL 2019 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और रसेल की तूफानी पारी के चलते केकेआर ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं, कप्तान कोहली कमाल की लय में दिखे और विराट ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं, डिविलियर्स की 63 रनों की शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन क्रिस लिन और उथप्पा के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई लेकिन एक समय पर ये मैच पूरी तरह से आरसीबी की पकड़ में आ गया था लेकिन रसेल की 13 गेंदों में नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी के चलते केकेआर ने इस मैच को 5 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और आरसीबी को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।

Highlights
रसेल की तूफानी बल्लेबाजी के चलते 5 गेंद शेष रहते ही केकेआर ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया और आरसीबी को लगातार 5वीं हार मिली है।
केकेआर को जीत के लिए अभी 12 गेंदों में 30 रन चाहिए। अब देखना होगा कि रसेल और गिल इसे कैसे हासिल करते हैं।
कार्तिक के आउट होने के बाद अब शुभमन गिल मैदान में आ गए हैं। अभी जीत के लिए केकेआर को 16 गेद में 52 रनों की दरकार है।
राणा के आउट होने के बाद अब रसेल मैदान में आ गए हैं। कार्तिक और रसेल दोनों से केकेआर को काफी उम्मीदें होंगी। 24 गेंद में जीत के लिए केकेआर को 66 रन चाहिए।
1 5ओवर के बाद अब केकेआर का स्कोर 134 पर पहुंच गया है। अभी केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों पर 72 रनों की दरकार है।
13 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने 206 रनों के जवाब में तीन विकेट गंवाकर 114 रन बना लिए हैं। अब 42 गेंदों में जीत के लिए टीम को 92 रनों की जरूरत है। अब देखना है कि राणा और कार्तिक किस लय में बल्लेबाजी करते हैं।
108 के स्कोर पर क्रिस लिन के रूप में केकेआर को तीसरा झटका लगा है। नेगी की ये दूसरी सफलता है और लिन 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
अच्छी लय में दिख रहे लिन को जीवनदान मिला है। एक आसान सा कैच सिराज ने छोड़ दिया है। अब देखना होगा कि लिन की पारी कितनी भारी पड़ती है।
93 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे उथप्पा 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
उथप्पा और क्रिस लिन के बीच अब 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। आरसीबी के गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे।
छठा ओवर लेकर आए थे युजवेंद्र चहल और उनके इस ओवर में उथप्पा और लिन की जोड़ी ने कुल एक छक्के की मदद से टीम का स्कोर 59 पर पहुंचा दिया है।
सुनील नारायण के आउट होने के बाद अब केकेआर के रनों की रफ्तार थम सी गई है। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 38 पर पहुंच गया है।
सुनील नारायण के आउट होने के बाद अब राबिन उथप्पा मैदान में आ गए हैं। 2 ओवर के बाद 206 के जवाब में केकेआर ने 28 रन बना लिए हैं।
पहला ओवर लेकर टिम साउदी आए थे और इस ओवर में क्रिस लिन को एक जीवनदान मिला है। पहले ओवर में नारायण और लिन को जोड़ी ने कुल 17 रन बंटोरे हैं।
206 रनों के जवाब में उतरने जा रही केकेआर की टीम को सुनील नारायण और क्रिस लिन से एक आतिशी पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत दिलाते हैं।
इस मैच में कप्तान कोहली और डिविलियर्स की तूफानी पारी के चलते आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 181 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिरी 12 गेंदों पर आरसीबी कितने रन जोड़ती है। डिविलियर्स से होगी उम्मीद।
17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 172 पर पहुंच गया है। 18 गेंदों में देखना होगा कि आखिर ये दोनों बल्लेबाज कितने रन बनाते हैं।
एबी डिविलियर्स ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 16 ओवर के बाद अब आरसीबी का स्कोर 153 पर पहुंच गया है। 24 गेंद अभी आरसीबी के पास और हैं।
15वां ओवर नीतीश राणा लेकर आए थे और इस ओवर में कोहली के बल्ले से पहला छक्का देखने को मिला है। टीम का स्कोर अब 134 पर पहुंच गया है।
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रसेल के ओवर में डिविलियर्स ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। ये इस इनिंग का पहला छक्का है।
13वें ओवर में डिविलियर्स के चौके के चलते आरसीबी ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। दोनों ही बल्लेबाज अब अच्छी लय में दिख रहे हैं।
विराट कोहली ने अपने करियर की 36वीं फिफ्टी जड़ दी है। कमाल की लय में वो इस मैच में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 90 पर पहुंच गया है।
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 10 ओवर में कितने और रन जोड़ती है ये टीम। कोहली और डिविलियर्स से काफी उम्मीदें होंगी।
पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद अब एबी डिविलियर्स मैदान में आ गए हैं। 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 64 पर एक है।
अपने खाते का पहला और टीम के लिए 7वां ओवर लेकर कुलदीप आए थे और इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 7 रन बंटोरे। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 60 पर पहुंच गया है।
6वें ओवर का खेल चल रहा है और आरसीबी की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। पार्थिव पटेल और कोहली दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। कोहली और पार्थिव पटेल दोनों ही कमाल लय में दिख रहे हैं।
पहले ओवर में कप्तान कोहली और पार्थिव पटेल ने 13 रन बटोरे थे और दूसरा ओवर पीयूष चावला के हांथ में है। दो ओवर के बाद अब आरसीबी की टीम का स्कोर 20 पर पहुंच गया है।
प्रसिद्ध कृष्णा मैच का पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही पार्थिव पटेल ने शानदार चौका जड़कर टीम का और अपना खाता खोला है।
इस मुकाबले में आरसीबी की अगर बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि आखिर वो किस तरह से टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाते हैं। वहीं, केकेआर जल्द से जल्द सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजना चाहेगी।
टॉस जीतकर केकेआर ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में अब आरसीबी की टीम को एक ठोस शुरुआत देनी होगी। देखना होगा कि कप्तान कोहली किस रणनीति के तहत आज बल्लेबाजी करने उतरते हैं।
विराट कोहली (c), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ (w), पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
लगातार 4 मैच गंवा देने के बाद अब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को अपने पहले मैच में जीत की तलाश होगी। देखना होगा कि आखिर केकेआर के खिलाफ वो किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं।
आरसीबी की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली जीत की तलाश में है। उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर आरसीबी की टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।