वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन उनके पहले दोहरे शतक को शानदार और उत्कृष्ट दर्जे का बताया है। रिचर्ड्स ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा,‘मेरा मानना है कि यह शानदार पारी थी। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर दोहरा शतक जमाना आसान नहीं है।’ उन्होंने कहा,‘मैं जब टेस्ट श्रृंखला से पहले उससे होटल में मिला था तब मैंने उसे शुभकामना दी लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि वह दोहरा शतक बना लेगा। एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा हालांकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ था लेकिन मुझे इस तरह की शानदार पारी देखकर अच्छा लगता है।’ उन्होंने कहा,‘यह काफी खास है विशेषकर एंटीगा और बारबुडा के लोगों के लिए जो अच्छी पारियों की सराहना करते हैं।’