अपनी बल्लेबाजी से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग अब अपनी कमेंट्री और ट्वीट से उनका दिल जीत रहे हैं। क्रिकेटप्रेमियों ने कई बार ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग को बताया है कि उनकी कमेंट्री इतनी मजेदार होती है कि वे सिर्फ उन्हें सुनने के लिए टेस्ट मैच देखते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग ऐसी ही शानदार और मजेदार कमेंट्री करते हुए सुने गए। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। जीत के लिए मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी और 5 रन से यह मुकाबला हार गयी।
भातर की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले आशीष नेहरा ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स को आउट कर भारत को शुरूआती सफलता दिलायी। इसके बाद जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और बेन स्टोक्स भारत को जीत से वंचित रखने और सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा स्थापित करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुके थे तभी आशीष नेहरा ने बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर भारत को मैच में वापसी करायी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की बारी थी। उन्होंने मैच के 18वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रन बनाने थे।
इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर आशीष नेहरा कर रहे थे। नेहरा के इस ओवर में इंग्लैंड के बल्लबाजों ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बना लिए। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 8 रनों की दरकार थी और उसके 6 विकेट सुरक्षित थे। इस ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने जो रूट को एलबीडब्लू आउट कर दिया। इस ओवर में बुमराह ने मात्र 2 रन दिए और जोस बटलर को बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड आखिरी ओवर में मात्र 2 रन बना सका और मैच 5 रन से हार गया। दोनों गेंदबाजों के इस प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें नया नाम दिया। सहवाग ने आशीष नेहरा की तुलना रोजर फेडरर से की वहीं जसप्रीत बुमराह को उन्होंने राफेल नडाल से तुलना की।
मैच में कमेंट्री के दौरान जतिन सप्रू से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बुमराह ने आखिरी दो ओवरों में जो शानदार गेंदबाज़ी की है ऐसी गेंदबाज़ी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। सहवाग ने कहा- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को गुमराह कर दिया। वीरेंद्र सहवाग नेहरा की गेंदबाज़ी पर इतने फिदा हो गए कि वह नेहरा को बार-बार नेहरा जी.. नेहरा जी.. कह कर संबोधित कर रहे थे। नेहरा की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा की 37 साल की उम्र में 142 की स्पीड में गेंद फेंकना कोई आसान बात नहीं। नेहरा की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि नेहरा हर बार पावर प्ले में विकेट लेते हैं, जिसकी वजह से दूसरी टीम के ऊपर दबाव बनता है।
नेहरा की गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि यह आशीष नेहरा नहीं बल्कि आशीष फेडरर हैं, जिस प्रकार फेडरर ने 35 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता उसी प्रकार नेहरा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इस मुकाबले में भारत को जीत दिला दी। सिर्फ इतना ही नेहरा ने बुमराह का भी नया नाम दिया। सहवाग ने कहा आशीष फेडरर के साथ-साथ बुमराह नडाल ने मैच में शानदार खेल दिखाया। सहवाग ने कहा कि रविवार उनके लिए एक कमाल का दिन था जहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फेडरर और नडाल के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला और उसी तरह भारत और इंग्लैंड के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला।

