टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट को लेकर कितनी पारखी नजर रखते हैं इस एक झलक मंगलवार को देखने को मिली। मंगलवार को सहवाग ट्वीट करके अपने परफॉरमेंस ऑफ दे ईयर चुना। कमल की बात ये थी धोनी ने इसके लिए शानदार फार्म में चल विराट कोहली को नहीं चुना और ना ही ऑलराउंडर अश्वनी को चुना। सहवाग ने साल 2016 को लेकर अपनी पंसदीदा परफॉरमेंस को लेकर ट्वीट किया और जिस खिलाड़ी को यो तमगा दिया उसे कोई ठीक से जानता भी नहीं है। कमाल की बात ये है कि ये खिलाडी महिला क्रिकेटर हैं। सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ‘परफॉरमेंस ऑफ द ईयर, वन मैन आर्मी, सॉरी वन वुमैन ऑर्मी…’

सहवाग ने जिस महिला क्रिकेटर को चुना उनका नाम एस. स्‍वार्ट है। सहवाग ने स्वार्ट के नाम के साथ उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस वाले मैच की स्कोर बोर्ड में ट्वीट किया था। यह दक्षिण अफ्रीका की लोकल वुमंस टीमों मपुमलांगा अंडर-19 और ईस्टर्न अंडर-19 के बीच खेला गया मैच था। इसी वर्ष 12 दिसंबर को हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मपुमलांगा अंडर-19 की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और ओपनर एस.स्वार्ट को छोड़कर टीम की कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकी। 8 बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बावजूद मपुमलांगा की टीम 169 रन बनाने और ईस्टर्न टीम को 42 रनों से हराने में कामयाब रही। मपुमलांगा की टीम से स्वार्ट ने अकेले 160 रनों की पारी खेली वहीं 9 रन उन्हें अतिरिक्त मिले। जिसे मिलाकर उनका स्कोर 169 हो गया। स्वार्ट के अलावा कोई खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाया। इस लोकल लेवल के लेडीज मैच को शायद ज्यादा लोग जानते भी ना हो, लेकिन सहवाग की नजरों से ये मैच भी नहीं बच पाया।