भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार (22 जुलाई) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा। यह उनका पहला दोहरा शतक था। उनके दोहरे शतक से पहले ही वीरू पाजी यानी विरेंद्र सहवाग को अंदाजा हो गया था कि कोहली कमाल करने वाले हैं। जिस वक्त कोहली खेल ही रहे थे तब सहवाग ने एक शानदार ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कोहली की तुलना ‘कबाली’ और ‘मूली’ से की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आजकल तीन ली फैशन में हैं। कोहली, कबाली, और मूली। आज तीनों का आनंद लो। मूली के परांठे खाते हुए पहले कबाली देखो फिर शाम में कोहली को।’
सहवाग के इस ट्वीट को काफी लोगों ने पसंद किया। इसे अबतक 3 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट। एक दूसरी कमाल की बात यह है कि सहवाग ने इस मैच से पहले अपना ज्योतिष वाला ‘अवतार’ भी दिखाया था। कोहली के शतक बनाने से पहले ही उन्होंने बता दिया था कि कोहली शतक बनाएंगे। उस ट्वीट में सहवाग ने लिखा था, ‘सुबह जब सब सोकर उठेंगे तो कोहली शतक जमा चुके होंगे। वह इसे आसानी से पूरा कर लेंगे।’
इसके बाद कोहली के शतक जमाने पर सबने सहवाग की वाह-वाही की थी। देखिए उनके दोनों ट्वीट-
Tomorrow morning jab soke uthoge, Kohli would have scored a century. Makes it look so easy.#WIvsInd
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 21, 2016
Three Li 's are in fashion
KohLi
MooLi (Paratha)
KabaLiEnjoy all 3 today,eat MooLi Paratha and watch Kabali and then KohLi in d evening
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2016