पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट के जरिए इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर कटाक्ष किया है। एंडरसन विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए थे। इसके चलते एंडरसन के नाम ‘किंग पेयर’ हो गया था। इस तरह का कारनामा करने वाले वे 110 में पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं। पहली पारी में उन्हें आर अश्विन ने तो दूसरी पारी में जयंत यादव ने पगबाधा आउट किया। सहवाग ने इस पर ट्वीट किया, ”जिम्मी एंडरसन ने मुझे साल 2011 में किंग पेयर पर आउट कर आर्यभट्ट को ट्रिब्यूट देने के लिए मजबूर किया था। आज उनके नाम भी किंग पेयर हो गया। #कर्माबाइट्स।” बता दें कि पांच साल पहले इंग्लैंड दौरे पर सहवाग एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में जीरो पर आउट हुए थे। उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मिला था।
सहवाग के ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी इस मामले में कूद पड़े। उन्होंने एंडरसन का स्वागत करते हुए अपनी कहानी भी बताई। गिलक्रिस्ट ने लिखा, ”क्लब में स्वागत है जिम्मी एंडरसन। साल 2001 में कलकता में इस तरह आउट होकर मैं पहला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बना था। #भारतनेयहतुम्हारेसाथभीकिया।” एंडरसन ने भी सहवाग के ट्वीट पर जवाब दिया। उन्होंने हंसी की इमोजी ट्वीट की। एक अन्य ट्वीट के जरिए उन्होंने संदेश दिया कि अभी मामला खत्म नहीं हुआ है। एंडरसने ने लिखा, ”नतीजा और किंग पेयर को किनारे कीजिए, मुझे साथियों के साथ वहां रहकर मजा आया। इस सीरीज में काफी सारा क्रिकेट अभी भी खेला जाएगा। हम पलटवार करेंगे।”
गौरतलब है कि विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रन से हार मिली थी। इसके चलते मेहमान टीम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मोहाली में 26 नवंबर से खेला जाएगा। राजकोट में खेला गया पहला मैच बराबरी पर छूटा था।
