सोशल मीडिया पर लोगों की खिंचाई करने और उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स को यह जान लेना चाहिए की वीरेंद्र सहवाग के साथ इस तरह उलझना उनके लिए भारी पड़ेगा। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने समय-समय पर ऐसे ट्रोल करने वालों लोगों को अपने जवाब से सोचने के लिए मजबूर किया है। ट्विटर पर सेलेब्रिटी बन चुके वीरेंद्र सहवाग के शब्दों की धार भी उतनी ही पैनी है जितनी उनके बल्ले की मार होती थी। वीरेंद्र सहवाग जब से ट्विटर पर सक्रिय हुए हैं उसके बाद से कई मौकों पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश हुई है और अधिकतर समय सहवाग ने अपने जवाब से ऐसे ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान को हराकर ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हर तरफ मिल रही बधाइयों के बीच स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर के माध्यम से ब्लाइंड टीम को बधाई दी। लेकिन, सहवाग के इस ​ट्वीट पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने जिस हैशटैग का इस्तेमाल किया था उस पर विवाद छिड़ गया। सहवाग ने अपने इस ट्वीट में दृष्टिहीन टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी। सहवाग ने अपने इस ट्वीट में #OtherMenInBlue हैशटैग का प्रयोग किया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने दृष्टिहीन टीम को #OtherMenInBlue लिखने पर सहवाग की तीखी आलोचना की।

ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने भी सहवाग के इस ट्वीट पर निराशा जताई और कहा, ‘हम एक ही ब्लू जर्सी पहनते हैं और एक ही तिरंगे का प्रतिनिधित्व करते हैं और उसी गर्व और जुनून के साथ खेलते हैं तो ‘अन्य’ का दर्जा क्यों?’ इस ट्वीट पर विवाद के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक और ट्वीट करते हुए मीडिया को आंड़े हाथ लेते हुए कहा कि आलोचना से पहले तथ्य जानना जरूरी होता है। अपने इस ट्वीट में सहवाग ने दृष्टिहीन विश्व कप के लिए बनाई गई आधिकारिक थीम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें #OtherMenInBlue का जिक्र है। दृष्टिहीन विश्व कप की थीम तैयार करने वाले आयोजकों ने ही भारतीय टीम के लिए #OtherMenInBlue का प्रयोग किया है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…