ट्विटर पर अपनी चुटीली टिप्पणियों से सबका दिल जीतने वाले पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग कमेंट्री में भी झंडे गाड़ रहे हैं। बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान वीरू कमेंट्री कर रहे थे। इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इसपर वीरू बोले- ”सूट, बूट और रूट, हमेशा इंग्लैंड की हेल्प करता है।” इससे पहले रूट की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, ”हमे रूट को उखाड़ फेकना होगा।” दरअसल, अंग्रेजी में ROOT का मतलब ‘जड़’ होता है। वीरू की इस टिप्पणी पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें सराहा है। जब रूट ने दो शानदार कवर ड्राइव्स लगाईं तो वीरू ने कहा- ”इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं।” सोशल मीडिया पर कई फैंस ने वीरू की कमेंट्री के इस अंदाज की खूब तारीफ की है। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।
ऐसा क्या हुआ कि ठहाके लगाने लगे कोहली, देखें वीडियो:
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम शुरुआत में लड़खड़ाई मगर इसके बाद एमएम अली ने जॉय रूट के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। रूट ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 124 रनों की पारी खेली। अली 99 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे। क्रीज पर अली और स्टोक्स (19 नाबाद) खेल रहे हैं। इससे पहले टीम ने 47 रनों के स्कोर पर अंग्रेजों ने कप्तान एलिएस्टर कुक का विकेट गंवा दिया। कुक को जडेजा ने आउट किया। इसके बाद 76 के स्कोर पर हमीट आउट हुए। उन्हें अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। तीसरा विकेट 102 के स्कोर पर डकेट के रूप गिरा। डकेट को भी अश्विन ने ही लपेटा।
देखें, ट्विटर पर कैसे हुई सहवाग की तारीफ:
Haha iss Root ki sabhi line vyast hai.. Haha what a line to describe him. Lol@virendersehwag
— Sunny (@being_sunny1) November 9, 2016
https://twitter.com/akashwadhwani24/status/796222447884218368
Root Ko Jad se ukhadna hoga Nhi to Wo Hme Pareshan karega – @virendersehwag ?
— abhishek ? (@straight_drive4) November 9, 2016
https://twitter.com/ratnish_pandey/status/796277302820646912
@virendersehwag paaji ka suit boot wala to बस अब क्या बोलू !!!!!!!!!!!
Great……— Kuldeep Bhardwaj (@kuldeep_sb) November 9, 2016