बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को लेकर पूर्व खिलाड़ी फारूख इंजीनियर ने कुछ दिन पहले ही एक बयान दिया था। इंजीनियर ने पांच सदस्यीय चयन पैनल का उपहास करते हुए कहा था कि उन्होंने इनमें से एक को अनुष्का को इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान चाय परोसते हुए देखा था। इस पर अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर नाराजगी भी जताई थी। अनुष्का ने लिखा था कि मैं हमेशा इस तरह की खबरों पर चुप रहती थी, लेकिन अब यह बर्दाशत से बाहर हो रहा है। लगभग एक महीने बाद अब इस मामले पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने कहा कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा लोगों के लिए आसान निशाना बनती हैं, इसलिए अक्सर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाते रहते हैं।

कोहली इन आरोपों से काफी हैरान थे और उन्होंने कहा कि अनुष्का का नाम इसमें घसीटना सही नहीं था। कोहली ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘वह श्रीलंका के खिलाफ एक विश्व कप मैच के लिये आई थी और फैमिली बॉक्स व चयनकर्ता बॉक्स अलग था और उस समय बॉक्स में कोई चयनकर्ता नहीं था। वह दो दोस्तों के साथ आई। जैसा कि मैंने कहा कि वह मशहूर है और जब लोग उसका नाम लेते हैं तो सभी का ध्यान इस पर जाता है। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘जब आप चयनकर्ताओं के बारे में कुछ जिक्र करना चाहते तो ऐसा करो लेकिन अनुष्का का नाम इसमें क्यों घसीटो।’’ इसके अलावा कोहली ने बार-बार ट्रोलर्स का शिकार होते रहे कोच शास्त्री का का बचाव भी किया। कोहली ने नए रिकॉर्ड बनाने को अपनी आदत में शुमार कर लिया है और इसके लिए उनकी तुलना कई बार उनके आदर्श महान बल्लेबाज तेंडुलकर से होती है।

कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस बारे में कैसे बताऊं क्योंकि मुझे हारना नापसंद है। मुझे किसी भी चीज में हारना पसंद नहीं, खिलाड़ी इसी तरह बनते हैं, शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले खिलाड़ियों की मानसिकता ऐसी ही होती है।’