विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के आखिरी वनडे में 99 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में 43वां और 68वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। वे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उनके नाम 71 शतक हैं। विराट ने तीसरे वनडे में शतक बनाने से पहले और बाद में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 9 पारियों में यह छठा वनडे शतक लगाया है। उन्होंने 6 जुलाई 2017 से अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 वनडे पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 6 जुलाई 2017, 21 अक्टूबर 2018, 24 अक्टूबर 2018, 27 अक्टूबर 2018, 11 अगस्त 2019 और 14 अगस्त 2019 को खेले गए मैच में शतक लगाए।

कोहली ने इस मैच में न सिर्फ वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे किए, बल्कि एक दशक में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। विराट ने भारतीय पारी के 31वें ओवर में केमार रोच की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर यह उपलब्धि हासिल की। एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। पोटिंग ने 2000 के दशक में 18962 रन बनाए थे।

बल्लेबाजदेशदशकरन
विराट कोहलीभारत2010वां20018
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया2000वां18962
जैक्स कैलिसदक्षिण अफ्रीका2000वां16777
महेला जयवर्धनेश्रीलंका2000वां16304
कुमार संगकाराश्रीलंका2000वां15999
सचिन तेंदुलकरभारत2000वां15962
राहुल द्रविड़भारत2000वां15853
हाशिम अमलादक्षिण अफ्रीका2010वां15185

विराट 5 जनवरी 2010 से अब तक 20018 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 77 टेस्ट खेले। जिसमें उन्होंने 53.76 के औसत से 6613 रन बनाए। इसमें उनके 25 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने 224 वनडे में 61.31 के औसत से 11036 रन बनाए। विराट 70 टी20 इंटरनेशनल में 49.35 के औसत से 2369 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम अब तक कोई शतक नहीं है।

[bc_video video_id=”6058427890001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

विराट का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 9वां वनडे शतक है। उनका वेस्टइंडीज में यह चौथा शतक है। वे वेस्टइंडीज में 4 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा। हेडन, अमला और रूट वेस्टइंडीज में 3-3 वनडे शतक लगा चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 वनडे पारियों में विराट का प्रदर्शन

रनमैदानकब
111*किंग्सटन6 जुलाई 2017
140गुवाहाटी 21 अक्टूबर 2018
157*विशाखापट्टनम 24 अक्टूबर 2018
107पुणे27 अक्टूबर 2018
16मुंबई29 अक्टूबर 2018
33*तिरुअनंतपुरम1 नवंबर 2018
72मैनचेस्टर27 जून 2019
बल्लेबाजी नहीं कीप्रोविडेंस8 अगस्त 2019
120पोर्ट ऑफ स्पेन11 अगस्त 2019
114*पोर्ट ऑफ स्पेन14 अगस्त 2019