Vijay Hazare Trophy 2019-20, Bengal vs Jammu and Kashmir, playing 11 live update: विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के राउंड 5 के एलीट ग्रुप सी में आज यानी 30 सितंबर 2019 को 3 मुकाबले होने हैं। तीनों मैच जयपुर में खेले जा रहे हैं। जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर बंगाल और जम्मू एंड कश्मीर के बीच मैच चल रहा है। जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

इस मैच में बंगाल हर हाल में जीत हासिल कर अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेगा। शनिवार को बंगाल ने सर्विसेस को 4 विकेट से हराया था। वहीं, जम्मू ने अपने पिछले मुक़ाबले में राजस्थान को 55 रनों से हराया था। उस मैच में शुभम पुंडीर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 96 रन बनाए थे। ऐसे में जम्मू एंड कश्मीर की टीम शुभम से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुजरात और त्रिपुरा के बीच मैच जारी है। इस मैच में त्रिपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केएल सैनी ग्राउंड पर मध्य प्रदेश और बिहार के बीच मैच जारी है। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

जम्मू एंड कश्मीर : परवेज रसूल (कप्तान), अहमद बंदे, कामरान इकबाल, शुभम खजूरिया, आबिद मुस्ताक, फाजिल रशीद (विकेटकीपर), शुभम पुंडीर, राम दयाल, उमर नाजिर मीर, मोहम्मद मुद्दसर, अब्दुल समद।

बंगाल : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप चटर्जी, मनोज तिवारी, अशोक डिंडा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), अनुसतुप मजूमदार, आकाशदीप, अर्नब नंदी, अभिषेक रमन, शाहबाज अहमद, ईशान पोरेल।