आईपीएल सीजन 12 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। हैदराबाद ने अपने घर पर मेहमानों को 45 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की प्ले ऑफ में पहुंचने के उम्मीद बरकरार हैं। बहरहाल, मैच में हार जीत के अलावा और कई रोमांचक पल होते हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कराते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इस मैच में। पंजाब के खिलाड़ी क्रिस गेल के हाथों अपने ही टीम के खिलाफ चौका चला गया। उनके इस ‘आत्मघाती गोल ‘ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा वाकया: दरअसल , इस मैच में कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हैदराबाद ने डेविड वार्नर की शानदार 81 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इस दौरान 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौके का पीछ कर रहे गेल के पैर से ही गेंद लगकर सीमा रेखा पार चली गई।

पंजाब के गेंदबाज मुजीद गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर विलियम्सन और नबी थे। विलियम्सन ने गेंद मारी तो प्वाइंट पर खड़े गेल और उनके साथ एक और खिलाड़ी गेंद के पीछे भागे। गेंद का पीछा कर रहे गेल ने गेंद को पैर से रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद रुकने के बजाए उनके पैर से लेकर सीधा बाउंड्री के बाहर चली गई।

212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस दौरान क्रिस गेल ने 3 गेंदों में चार रन बनाए। तो वहीं मंयक अग्रवाल ने 27 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान और खलील अहमद ने 3-3 विकेट लिए।