Asia Cup 2025, United Arab Emirates vs Oman 7th T20I Match, UAE VS OMAN LIVE Cricket Score: एशिया कप 2025 में आज डबल हेडर है यानी रविवार 15 सितंबर को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच खेला जा रहा है। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
Asia Cup, 2025
United Arab Emirates
80/0 (9.2)
Oman
Play In Progress ( Day – Match 7 )
Oman elected to field
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग की टीमें आमने-सामने होंगी। यूएई और ओमान एशिया कप 2025 में ग्रुप ए की टीमें हैं। दोनों का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच है। दोनों को अपने-अपने पहले मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
UAE vs Oman, Asia Cup 2025 Live Cricket Streaming: Watch Here
ये हैं यूएई और ओमान की प्लेइंग इलेवन
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।
ओमान की प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
UAE Vs OMAN Live Score: यूएई का अर्धशतक पूरा
पावरप्ले यानी 6 ओवर का खेल हो चुका है। यूएई का स्कोर 6 ओवर में 50 रन है। अलीशान शराफू के 22 गेंद में 31 रन हैं। मुहम्मद वसीम के 14 गेंद में 16 रन हैं। अलीशान शराफू ने अब तक 6 चौके लगाए हैं। तीन चौके उन्होंने छठे ओवर (हसनैन शाह के ओवर में) लगाए। मुहम्मद वसीम अब तक 3 चौके लगा चुके हैं। मुहम्मद वसीम ने आमिर कलीम के पांचवें और अलीशान शराफू ने शाह फैसल के चौथे ओवर में 2-2 चौके लगाए थे।
UAE Vs OMAN Live Score: यूएई ने 5 ओवर में बनाए 37 रन
पांच ओवर का खेल हो चुका है। यूएई का स्कोर 5 ओवर में 37 रन है। अलीशान शराफू के 16 गेंद में 18 रन हैं। मुहम्मद वसीम के 14 गेंद में 16 रन हैं। अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम दोनों अब तक 3-3 चौके लगा चुके हैं। मुहम्मद वसीम ने आमिर कलीम के पांचवें और अलीशान शराफू ने शाह फैसल के चौथे ओवर में 2-2 चौके लगाए।
UAE Vs OMAN Live Score: अलीशान शराफू ने जड़ा चौका
शाह फैसल दूसरा ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर अलीशान शराफू ने चौका लगाया। 120.8 किमी प्रति घंटे की गुड लेंथ गेंद को शराफू ने कोण बनाकर ऑफ साइड की ओर खेला। मुहम्मद वसीम ने ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद यूएई का स्कोर 8/0 (2)
UAE Vs OMAN Live Score: अलीशान शराफू ने खोला खाता
यूएई की ओर से अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम क्रीज पर हैं। ओमान के लिए शकील अहमद पहला ओवर लेकर आए। अलीशान शराफू ने मैच की पहली गेंद खेली। उन्होंने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। पांचवीं और छठी गेंद डॉट रही। पहले ओवर के बाद यूएई का स्कोर 1/0 (1)
UAE Vs OMAN Live Score: यूएई और ओमान दोनों की ही मैच जीतने पर नजर
भारत ने यूएई को 10 सितंबर को 9 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने ओमान को 12 सितंबर को 93 रन से हराया था। आज जो भी टीम हारी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान दोनों की ही कोशिश किसी भी सूरत में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बने रहने की होगी।
Live Cricket Score: ये है संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।
Live Cricket Score: ये है ओमान की प्लेइंग इलेवन
ओमान की प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
UAE Vs OMAN Live Score: ओमान ने टॉस जीता
ओमान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। इसका मतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और ओमान की टीम पहले गेंदबाजी।
Live Cricket Score: दोनों टीमों की जीत की राह पर लौटने पर नजर
यूएई फिर शीर्ष क्रम में मुहम्मद वसीम के स्ट्रोकप्ले और अपने स्पिनरों से घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की उम्मीद करेगा, जबकि ओमान, कप्तान जतिंदर सिंह के अनुभव और शकील अहमद के गेंद पर नियंत्रण पर निर्भर करेगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मैचों में कुछ हद तक उम्मीद जगाई थी, लेकिन ग्रुप बी में पहले से ही जीत के लिए अहम माने जा रहे इस मैच में उन्हें निरंतरता की तलाश होगी।
UAE Vs OMAN Live Score: थोड़ी देर में टॉस
एशिया कप 2025 में यूएई और ओमान दोनों टीमें अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं। यूएई को भारत से हार मिली थी, जबकि ओमान को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। आज उनके लिए अंक तालिका में बढ़त बनाने का अच्छा मौका है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से हम ज्यादा दूर नहीं हैं। टॉस के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
ये है ओमान की पूरी टीम
ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सूफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट, नदीम खान, सूफियान यूसुफ।
ये है यूएई की पूरी टीम
संयुक्त अरब अमीरात की टीम: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सिमरनजीत सिंह, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद फारुक, आर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान।
एशिया कप 2025: हैंडशेक विवाद पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत से मिली हार के बाद लगाया मैच रेफरी पर आरोप
UAE vs OMAN 7th T20I LIVE Streaming: यूएई बनाम ओमान टी20 का सीधा प्रसारण, कहां और कैसे देखें एशिया कप 2025 के 7वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
यहां देखें यूएई बनाम ओमान मैच से जुड़े अपडेट्स
हम इस ब्लाग में संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान मैच के अपडेट्स के अलावा क्रिकेट और खेल जगत की अन्य की भी जानकारी देंगे। संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान का लाइव स्कोर जानने के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
नमस्कार
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 में आज डबल हेडर है यानी रविवार 15 सितंबर को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच थोड़ी देर में अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच खेला जाएगा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग की टीमें आमने-सामने होंगी।