अपनी फिरकी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भौंचक्का करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पर्दापण करते हुए पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने इस शानदार पदार्पण को सपने के सच होने जैसा बताया। कुलदीप के चार विकेटों की मदद से भारत मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 300 रनों पर समेटने में कामयाब रही। दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं। यह मेरा सपना सच होने जैसा है। एक टेस्ट मैच में आप इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकते।’ कानपुर निवासी कुलदीप ने कहा कि वह मैच से पहले थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन जब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें गेंद सौंपी तो उन्हें आत्मविश्वास मिला।
उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैं जब फाइन लेग पर खड़ा था तो घबराया हुआ था। लेकिन इसके बाद मेरे लिए सबकुछ सामान्य हो गया। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया, जिससे मुझे गेंदबाजी में मदद मिली।’ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए)की पिच के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा, ‘पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी। विकेट पर ज्यादा स्पिन नहीं थी, हां स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिल रही थी। मैंने विकेट पर ही गेंद रखी और विविधता के साथ गेंदबाजी की।’ कुलदीप ने अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के विकेट लिए। हैंड्सकॉम्ब, कुलदीप की गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले तथा पैड के बीच में से बने गैप में से विकटों को ले उड़ी। मैक्सवेल को कुलदीप की गुगली की भनक तक नहीं लगी और गेंद उनकी गिल्लियां ले गई।
कुलदीप ने कहा,’मैंने अपनी विविधता पर खूब काम किया है, चाहे वो गुगली हो, फ्लिपर हो या सामान्य गेंद। हैंड्सकॉम्ब के लिए मैंने रणनीति बनाई थी और फिर चाइनामैन गेंद फेंकी।’ अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इस दमदार प्रदर्शन से कुलदीप ने सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया। सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप की तारीफ करते हुए ये ट्वीट किया। वीरेंद्र सहवाग ने भी कुलदीप के प्रदर्शन पर अपने अंदाज में मजंदार ट्वीट किया। कुलदीप यादव धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्विटर ट्रेंड में आ गए। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘आॅस्ट्रेलिया ने अश्विन और जडेजा के लिए तैयारी की थी, कुलदीप यादव आउट आॅफ सैलेबस क्वेश्चन की तरह आ गए।’
Is China ke maal ki lambi guarantee hai.
India's first ever Test Chinaman bowler Kuldeep Yadav ,shaandaar firki le li Australia ki. pic.twitter.com/WMgFLEor74— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 25, 2017
Australia 300 all out.. Kuldeep yadav n umesh yadav just proved today k sabhi yadav underperformed nahi hote..@yadavakhilesh pun intended ?
— Crime Master Gogo (PARODY) ?? (@vipul2777) March 25, 2017
I am impressed with @imkuldeep18's variations and the way he has started. Keep going strong, this can be your match to shine.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 25, 2017
Australia were prepared for ashwin and jadeja. But here is #kuldeep yadav. He is out of syllabus question for Oz. @sarthiv @rohan18april
— Manjit Thakur (@manjit2007) March 25, 2017