केरेबियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। हाई स्कोरिंग इस मुकाबले में चौको और छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में कुल 34 छक्‍के लगे। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया स्‍टार्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सेंट लूसिया ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आंद्रे फ्लेचर और डेविड वॉर्नर के बीच 5.4 ओवर में 49 रनों की साझेदारी हुई। आंद्रे फ्लेचर 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रहकीम कॉर्नवाल ने दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ शानदार 79 रनों की साझेदारी की। रहकीम कॉर्नवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी 23 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। पोलार्ड ने महज 18 गेंदों के अंदर ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और टीम ने 20 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन मुनरो भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मुनरो 21 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। 9.2 ओवर के बाद नाइट राइडर्स की टीम मुश्किलों में दिखाई पड़ रही थी, टीम ने 72 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैरेन ब्रावो ने मैच का रुख पलट दिया।

डैरेन ब्रावो ने ब्रेंडन मैक्‍कलम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 137 रों की विस्फोटक साझेदारी की। ब्रेंडन मैक्‍कलम ने 42 गेंदों में 68 रन बनाए तो वहीं डैरेन ब्रावो के बल्ले से अहम 94 रन निकले। ब्रावो ने इस पारी के दौरान 10 छक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के भी जड़े। 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 94 रनों की पारी खेलने वाले ब्रावो ने अकेले दम पर इस मैच को नाइट राइडर्स के पक्ष में ला दिया। नाइट राइडर्स ने एक गेंद रहते ही इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।