आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार रात ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन का स्कोर किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 157 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। हालांकि, न्यूजीलैंड भले ही यह मुकाबला हार गया हो, लेकिन उसके गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इतिहास रच डाला। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए।

बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक बनाई। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरेनडॉर्फ के विकेट लिए। बोल्ट ने अब तक 86 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 5.03 की इकॉनमी से 160 विकेट लिए हैं। वे वनडे में सात बार 4-4 और पांच बार 5-5 विकेट ले चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मोहम्मद शमी ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

बोल्ट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज

गेंदबाजटीमकिसके खिलाफसाल
चेतन शर्माभारतन्यूजीलैंड1987
सकलैन मुश्ताकपाकिस्तानजिम्बाब्वे1999
चमिंडा वासश्रीलंकाबांग्लादेश2003
ब्रेट लीऑस्ट्रेलियाकेन्या2003
लसिथ मलिंगाश्रीलंकादक्षिण अफ्रीका2007
केमार रोचवेस्टइंडीजनीदरलैंड2011
लसिथ मलिंगाश्रीलंकाकेन्या2011
स्टीफेन फिनइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2015
जेपी डुमिनीदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका2015
मोहम्मद शमीभारतअफगानिस्तान2019
ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया2019

 

स्मिथ ने वनडे में 5 साल बाद विकेट लिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 51 गेंद पर 40 रन बनाए। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल (20), रॉस टेलर (30), टॉम लॉथम (14) और मिशेल सैंटनर (12) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। विलियम्सन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। जो इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से किसी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी थी। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने विलियम्सन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। उनकी जगह आए कॉलिन डीग्रैंडहोम (0) को स्टीव स्मिथ ने पवेलियन भेजा। स्मिथ ने वनडे में 1679 दिन बाद कोई विकेट लिया। उन्होंने पिछला विकेट 23 नवंबर 2014 को लिया था।