टी10 क्रिकेट लीग-2017 का आगाज 14 दिसंबर से हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच बेहद रोमांचक रहने के बाद फैंस की दिलचस्पी इस टूर्नामेंट से और बढ़ गई है। 15 दिसंबर को चार मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लेजेंड्स के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच कुछ ही देर बाद मराठा अरेबियंस और टीम श्रीलंका क्रिकेट के बीच खेला जा रहा है, जिसमें मराठा ने 5 विकेट से जीत दर् की। तीसरा मुकाबला पंजाबी लेजेंड्स और केरला किंग्स के बीच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। वहीं चौथे मैच में पख्तून और कोलंबो लॉयन्स आपस में टकराएंगी।
बता दें कि गुरुवार (14 दिसंबर) को शाहिद अफरीदी ने पहली टी-10 लीग में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम पख्तूंस को वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस के खिलाफ 25 रनों से जीत दिलाई। टूर्नामेंट के पहले मैच में केरला किंग्स ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग के नाबाद 66 के दम पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में बंगाल टाइगर्स को आठ विकेट से मात दी।
यहां पढ़े T10 Cricket League 2017 Score Update
-शोएब मलिक की बदौलत पंजाबी लेजेंड्स ने 8 विकेट से जीता मैच।
–पंजाबी लेजेंड्स ने 8ओवर 3 गेदों में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 114 रन।
–पंजाबी लेजेंड्सको केरला से जीतने के लिए चाहिए 10 देगों में 3 रन।
-शोएब मलिक ने लगाया अर्ध शतक। 23 गेदों पर बनाए 55 रन। 2 विकेट के नुकसान पर पंजाबी लेजेंड्स ने बनाए 111 रन।
-हाफ सेंचुरी के करीब शोएब मलिक। 21 गेंदों पर बनाए 47 रन।
-जीत का करीब पंजाब लेजेंड्स टीम। मैदान पर बल्लेबाजी का धमाल दिखा रहे शोएब मलिक। 2 विकेट के नुकसान पर पंजाब लेजेंड्स ने बनाए 92 रन अब जीतने के लिए चाहिए 18 गेदों पर 23 रन।
-शोएब मलिक ने 17 गेंदों पर बनाए 38 रन।
-5ओवर 2 विकेट के नुकसान पर पंजाबी लेजेंड्स ने बनाए 83 रन। जीतने के लिए चाहिए 24 गेदों पर 32 रन।
-शोएब मलिक ने 5वे ओवर में लगाया सिक्स। पंजाब लेजेंड्स का स्कोर हुआ 69 रन।
-पंजाब लेजेंड्स को जीतने के लिए चाहिए 53 रन।
-4 ओवर में शोएब ने 73 मीटर की उंचाई पर गेंद उछालते हुए लगाया सिक्स। पंजाबी लेजेंड्स का स्कोर हुआ 60 रन।
-31 रन बनाकर आउट हुए उमर अकमल।
-अकमल ने 87 मीटर की उचांई पर लगाया सिक्स। 12 गेदों पर अकमल ने बनाए 31 रन।
– उमर अमकल ने फिर लगाया चौका और पंजाबी लेजेंड्स का रन स्कोर हुआ 54।
-महज 3 ओवर और 1 विकेट के नुकसान पर पख्तून ने बनाए 40 रन।
–पंजाबी लेजेंड्स को जीतने के लिए चाहिए 44 गेदों पर 77 रन।
-उमर अकमल ने फिर लगाया छक्का। 2 छक्के और 3 चौके लगाकर उमर अकमल ने बनाए 21 रन।
-चौका के बाद अकमल ने लगाया सिक्स और पख्तून का स्कोर हुआ 28 रन।
-अकमल ने लगाया चौका। पंजाबी लेजेंड्स का रन स्कोर हुआ 21/1।
-शोहेब मलिक ने लगाया छक्का। 1 ओवर 2 गेदों के नुकसान पर पंजाबी लेजेंड्स ने बनाए 16 रन।
-मैदान में आए शोहेब मलिक और उमर अकमल।
-126 का टारगेट लेकर मैदान में आए पख्तून के बल्लेबाज।
10 ओवर में केरला ने बनाए कुल 114 रन। 46 रन पर नाबाद रहे पॉल।
-9 ओवर 3 गेदों के नुकसान पर केरला ने बनाए 111 रन।
-9 ओवर में केरला ने बनाए 102 रन। पूरन ने लगाया छक्का।
-केरला की टीम से शानदार खेल रहे पॉल स्टर्लिंग। हाफ सेंचुरी के नजदीक हैं पॉल। 26 गेदों पर बनाए 41 रन।
4 विकेट के नुकसान पर केलरा ने 7/5 गेदों में बनाए 81 रन।
-केरला का चौथा विकेट भी गिरा। आउट हुए शाकिब अल हुसैन। मैदान पर आए निकोलस पुरान।
-7ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर केरला के बने 74 रन।
-पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेदों पर बनाए 23 रन। 67 हुआ केरला का रन स्कोर।
-केरला ने बनाए 5 ओवर/ 3विकेट के नुकसान पर 60 रन। मैदान में आए शाकिब अल हुसैन और लगाया चौका।
-केरला ने 4.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं।
–केरला की ओर से वॉल्टन और स्ट्रीलिंग मैदान पर आए। पहली ही गेंद पर वॉल्टन ने चौके के साथ टीम का खाता खोला मगर अगली ही बॉल पर कैच आउट। केरला को पहला झटका लगा।
–दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
केरला किंग्स: इयोन मॉर्गन (आईकन प्लेयर), लियाम प्लंकेट, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, रयान टेन दोसैट, बाबर हयात, किरॉन पोलार्ड, सैमुएल बद्री, राइड इमृत, चाडविक वाल्टन, निकोलस पुरान, शाकिब अल हसन, पॉल स्टर्लिंग, रोहन मुस्तफा, इमरान हैदर
पख्तून: शाहिद अफरीदी (आइकन प्लेयर), फखर ज़मां, अहमद शहजाद, जुनैद खान, सोहेल खान, उमर गुल, मोहम्मद इरफान, शाहीन अफरीदी, ड्वेन स्मिथ, लियाम डावसन, तमीम इकबाल, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, अमजद जावेद, सैकलें हैदर
-पंजाबी लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मिस्बाह अपनी टीम को लेकर काफी आत्मविश्वास में दिख रहे हैं।
–मराठा ने मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। रॉस व्हाइटली ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़े। अगला रॉस ने 18 गेंदों में 49 रन बनाए। अगला मुकाबला पंजाबी लेजेंड्स और केरला किंग्स के बीच खेला जाएगा।
-मराठा 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना चुका है। इस टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 43 रन की जरूरत है।
–एलेक्स हेल्स 15 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ मराठा को दूसरा झटका लगा।
-मराठा ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। हेल्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को 42 गेंदों में 93 रन की दरकार है।
-मराठा अरेबियंस की ओर से उमर अकमल और एलेक्स हेल्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं। कामरान अकमल ने पारी की दूसरी गेंद पर चौका लगा टीम का खाता खोला मगर विश्व फर्नांडो ने चौथी गेंद पर अकमल को क्लीन बोल्ड किया। स्कोर- 4/0 (0.4)
–श्रीलंका ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। चांडीमल 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
-रंबुकवेला ने आमिर की गेंद पर दो शानदार छक्के लगाए। इसी के साथ टीम ने 100 रन भी पूरे किए। श्रीलंका ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं।
–ब्रावो के पहले ही ओवर में जयसूर्या क्लीन बोल्ड। जयसूर्या ने 11 गेंदों में 28 रन बनाए। श्रीलंका ने 5.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं।
-श्रीलंका ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। पिछले दो ओवर मराठा को काफी भारी पड़े।
–3.2 ओवर में इमाद वसीम की गेंद पर जयसूर्या ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर से 23 रन बने। टीम ने ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं।
-श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। भानुका 15, जबकि चांडीमल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। मगर 2.4 ओवर में टीम को भानुका राजपक्षे के रूप में दूसरा झटका लगा।
–दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
टीम श्रीलंका क्रिकेट: दिनेश चांडीमल (कप्तान), शेहान जयसूर्या, दिलशान मुनावीरा, रामथ रामबुवेल, भानुका राजपक्षे, वनिदु हसरंगा, एंजेलो परेरा, तिकशा डी सिल्वा, विश्व फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, शेहान मदुष्का, लाहिरू मदुष्का, कसुन मदुष्का, एंजेलो परेरा, किथुरुवान विथानाज, अलंकार अशांका
मराठा अरेबियंस: वीरेंद्र सहवाग (आईकन प्लेयर), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शमी, इमाद वसीम, कामरान अकमल, एलेक्स हेल्स, रॉस व्हाइटली, लेंडल सिमंस, रीली रोसॉउ, हार्डस विल्जोएन, कृष्मार संतोकी, ड्वेन ब्रावो, रेओलोफ वान डेर मेरवे, शैमान अनवर, जहूर खान
-मराठा अरेबियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
–बंगाल ने 9.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अगला मुकाबला शाम 7 बजे से मराठा अरेबियंस और टीम श्रीलंका क्रिकेट के बीच खेला जाएगा।
-हसन अली के कहर के आगे बंगाल के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। हसन ने 2 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बंगाल- 75/6 (7.2)
-बंगाल को जीत के लिए अगले 4 ओवर में 40 रन की दरकार है। सैमी 6, जबकि डेविड मिलर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
–बंगाल टाइगर्स 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना चुकी है। डेविड मिलर 7 गेंदों में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हसन अली ने पंजाबी लेजेंड्स की ओर से सबसे अधिक 2 विकेट झटके हैं।
-2.2 ओवर तक बंगाल टाइगर्स के विकेट गिर चुके हैं। टीम अभी तक महज 21 रन ही बना सकी है।
-बंगाल टाइगर्स की ओर से जॉन्सन चार्ल्स और कैमरन डेल्पोर्ट मैदान पर आ चुके हैं। टीम को जीत के लिए 10 रन प्रति ओवर की दरकार है।
–पंजाबी लेजेंड्स ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 99 रन बनाए। उमर अकमल (38) और शोएब मलिक (30) रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे।
–पंजाबी लेजेंड्स ने शोएब मलिक के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया है। शोएब 15 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। कार्लोस ब्रैथवेट नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। स्कोर- 83/2 (7.4)
-पंजाबी लेजेंड्स ने 5 ओवर में शानदार 65 रन बना लिए हैं, जबकि अभी महज 1 ही विकेट गिरा है। उमर अकमल 15 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 33 रन बना लिए हैं। वहीं शोएब मलिक 10 गेंदों में 18 रन बना चुके हैं।
-पंजाबी लेजेंड्स शानदार बल्लेबाजी करती हुई। टीम ने 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से बैटिंग कर रही है। उमर अकमल 9 गेंदों में 16 रन बना चुके हैं। स्कोर- 39/1 (3)
–पंजाबी लेजेंड्स ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। टीम को ल्यूक रोंची (9) के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शोएब मलिक आ चुके हैं।
-पंजाबी लेजेंड्स की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में ल्यूक रोंची और उमर अकमल मैदान पर आ चुके हैं।
–पंजाबी लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आज चार मुकाबले खेले जाएंगे। फैंस इन मैचों को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
-दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
बंगाल टाइगर्स: सरफराज अहमद (आइकन प्लेयर), मोहम्मद नवाज, रुमान रईस, अनवर अली, हसन खान, मुस्तफ़ीजुर रहमान, सुनील नरेन, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, जॉन्सन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, टॉम कोहलर-कडमोरे, कैमरन डेल्पोर्ट, मोहम्मद नाविद, रमीज शहजाद , नबेल बेग
पंजाबी लेजेंड्स: शोएब मलिक (आइकन प्लेयर), हसन अली, उमर अकमल, मिस्बाह उल हक, फहीम अशरफ, उसामा मीर, अब्दुल रज्जाक, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, कार्लोस ब्राथवेट, रंगना हेराथ, ल्यूक रोंची, डवलट ज़ेडारन, शाहिद असदुल्ला, गुलाम
-बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लेजेंड्स के बीच शाम 5 बजे से आज पहला मुकाबला खेला जाएगा।