श्रीलंका के दिग्गज आॅफ स्पिनर मुथैया मुरली धरन ने अपनी जादुई गेंदबाजी से क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट चटकाए हैं। वहीं, एकदिवसीय मैचों में भी सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन ही दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्होंने 350 वनडे मुकाबलों में कुल 534 विकेट झटके हैं। मुथैला मुरलीधरन की जादुई गेंदबाजी का एक वीडियो इन दिनों यू ट्यूब ट्रेंड में है। जिसमें वो अपनी  सटीक स्पिन गेंदबाजी का नमूना पेश कर रहे हैं। इस वीडियो में मुरलीधरन के कारनामे को देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेगा।

दरअसल, यू ट्यूब पर यह वीडियो 7 जुलाई 2011 को अपलोड की गई है। जिसमें, लंदन स्थित फिनले क्रिकेट क्लब मैदान पर क्रिकेट इतिहास के दो पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज एक दूसरे के आमने-सामने हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मुकाबला इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान से है। दोनों ने इस वीडियो में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल वीडियो में दिखता है कि दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने क्वाइन हिटिंग चैलेन्ज में हिस्सा लिया है। इस प्रतिस्पर्धा में स्टंप के ऊपर एक ग्लास रखकर उसके ऊपर एक सिक्का रखा गया है और दोनों ही पूर्व गेंदबाजों को उस सिक्के को गेंद से हिट करके ग्लास के अंदर डालना है। दोनों गेंदबाजों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा की वीडियो को यू ट्यूब पर अभी तक करीब 35 लाख लोगों ने देखा है।

दोनों ही गेंदबाजों सिक्के को हिट करके ग्लास में डालने की कोशिश करते हैं। दोनों ने बारी-बारी से एक-एक गेंद डालते हैं लेकिन, पहले मौके में दोनों ही सिक्के को हिट करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं। ग्रेम स्वान स दौरान अपनी ऑफ़ स्पिन से लगातार दो बार स्टंप तो गिरा देते हैं, लेकिन सिक्के पर गेंद को नहीं मार सके। लेकिन, स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन काफी कोशिश के बाद सिक्के को अपनी ऑफ़ स्पिन से ग्लास के अंदर गिराने में कामयाब हो जाते हैं और कॉम्पिटिशन जीत लेते हैं।