क्रिकेट के मैदान पर विकेट कीपर सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला क्षेत्ररक्षक होता है। एक फील्डर के चोटिल हो जाने पर कोई टीम अपना मैच जारी रख सकती है लेकिन यदि विकेटकीपर चोटिल हो जाए तो टीम के लिए मुश्किल हो जाता है। क्रिकेट में विकेट कीपर की वही भूमिका होती है जो फुटबॉल में गोलकीपर की होती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर की जरूरत होती है। अधिकतर टीमों को एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश होती है जो एक अच्छा बल्लेबाज भी हो। विश्व क्रिकेट ने बहुत ऐसे विकेटकीपर देखे हैं, जिनके पास विकेटकीपिंग का हुनर गॉड गिफ्टेड था। दक्षिण अफ्रीका के मॉर्क बाउचर और आॅस्ट्रेलिया के इयान हिली ऐसे ही दो विकेटकीपर्स हैं। ये दोनों अपने विकेटकीपिंग के कारण ज्यादा चर्चा में रहते थे।

इनके आलावा विश्व क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, एमएस धोनी जैसे विकेट कीपर भी हुए हैं जिन्होंने विकेटकीपिंग के आलावा अपनी बैटिंग से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा दो ऐसे विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम को एक बल्लेबाज के रूप में ज्यादा कुछ दिया है। ये दोनों अपनी बैटिंग को लेकर ज्यादा चर्चा में रहे हैं। आॅस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही विश्व क्रिकेट को कम्प्लीट विकेटकीपर दिया है। इयान हिली की पहचान दुनिया के सबसे सक्षम विकेटकीपर्स में की जाती है। वहीं, उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट ने भी एक विस्फोटक बल्लेबाज और फुर्तिले विकेटकीपर के रूप में आॅस्टेलियाई क्रिकेट की खूब सेवा की है।

श्रीलंका के कुमार संगकारा को भी क्रिकेट में एक सक्षम और शानदार विकेटकीपर के रूप में याद रखा जाएगा, लेकिन इससे ज्यादे उनकी साख एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में ज्यादा है। टेस्ट मैचों में उनकी बैटिंग उन्हें एक महान बल्लेबाज बनाती है। ये तो रही विश्व क्रिकेट के धुरंधर विकेटकीपर्स की बात। लेकिन, हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं उसमें इस अनजाने से विकेटकीपर ने इतना अद्धभुत कैच लिया है कि आप उपरोक्त सभी नामों को कफछ देर के लिए भूल जाएंगे। यह वीडियो 2015 बिग बैश लीग की है। जिसमें एडिलेड स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर टिम ल्यूडमैन ने केरॉन पोलार्ड की गेंद पर विकेट के पीछे शानदार कैच लपका है। इस कैच को विश्व क्रिकेट के कुछ बेहतरीन कैचों में शुमार किया जा सकता है।