टी-20 मैच में सिर्फ 72 गेंदों में नाबाद 300 रन बनाकर सुर्खियों में आए दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपना रोल मॉडल मानते हैं। 21 साल के मोहित ने दिल्ली के स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट, फ्रेंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच में यह कारनामा किया। अपनी पारी में उन्होंने 39 छक्के और 14 चौकों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ छक्कों के जरिए ही 234 रन बटोर लिए। 250 से 300 के स्कोर तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदे खेलीं। प्रति गेंद उन्होंने लगभग सवा चार रन बनाए। रनों की बारिश का यह मैच पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में खेला गया था। मोहित मावी इलेवन की तरफ से खेल रहे थे। मोहित के तिहरे शतक के मदद से उनकी टीम ने फ्रेंड्स इलेवन के सामने 20 ओवर में 416 रनों का एवरेस्ट जैसा स्कोर खड़ा किया और मैच में 216 रन से जीत हासिल की। अपनी पारी के बारे में एएनआई से बातचीत में अहलावत ने कहा, ”जब मैं बैटिंग करने गया, मैंने कोई रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था। बल्लेबाजी करते-करते मेरी बॉडी चार्ज हो गई और मैं ऑटोमेटिकली अच्छी बल्लेबाजी करने लगा। मैं आम क्रिकेट शॉट्स ही खेल रहा था।”
मंगलवार शाम को इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रायल के लिए कॉल भी आया था। अहलावत के मुताबिक, ”मैं महेन्द्र सिंह धोनी और उनके माइंडसेट को फॉलो करता हूं।” जब उनसे भविष्य के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बनाना चाहूंगा। मैं पिछली बार चूक गया था, इसलिए फिलहाल मेरा लक्ष्य यही है।” अहलावत ने नवंबर 2015 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, मगर अच्छा स्कोर नहीं बना पाए थे।
अहलावत ने आगे कहा, ”मैं अपना काम करने पर फोकस करता हूं, जब भी खेलता हूं, 100 फीसदी देता हूं। मैं अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मुझे लगता है कि ऐसा करके ही मुझे आईपीएल में सेलेक्शन मिल सकता है और भारत के लिए टेस्ट मैचों और वनडे में खेलने का मौका भी।”
मोहित से जब उनके विदेशी रोल मॉडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को फॉलो करने की कोशिश करते हैं।