भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि टीम का लक्ष्य दुनिया की नंबर एक टीम बनना है और सही प्रक्रिया अपनाने से ही यह संभव होगा।रोहित ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह लंबा सत्र होगा लेकिन एक टीम के रूप में हम सही दिशा में जा रहे हैं। हम हाल ही में वेस्ट इंडीज का सफल दौरा करके लौटे हैं और इस लय को कायम रखना चाहेंगे। हमारा लक्ष्य दुनिया की नंबर एक टीम बनना है। हम एक सप्ताह तक नंबर एक थे लेकिन आखिरी टैस्ट नहीं होने से हम दूसरे नंबर पर खिसक गए।
वह यहां मुंबई खेल पत्रकार संघ के स्वर्ण जयंती पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि हमें हर शृंखला के हिसाब से रणनीति बनानी होगी। न्यूजीलैंड टीम यहां आने वाली है और हमें उस पर फोकस करना है। मुझे यकीन है कि प्रक्रिया सही होने पर नतीजे मिलेंगे। इस मौके पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमारे लिए यह अहम है कि एक समय पर एक शृंखला के बारे में ही सोचें। फिलहाल फोकस न्यूजीलैंड पर है। हमें भारत में 13 टैस्ट खेलने हैं और यह लंबा सत्र होगा। मुझे यकीन है कि टीम में सभी उत्साहित हैं और इस सत्र का सभी को इंतजार है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि यह रोमांचक है कि इस साल इतने सारे टैस्ट खेले जाने हैं। इस तरह का सत्र किसी क्रिकेटर की जिंदगी, करियर ग्राफ अच्छे या बुरे तरीके से बदल सकता है। मुझे उम्मीद है कि सभी की तैयारी पुख्ता होगी। उन्होंने कहा कि यदि आप सकारात्मक सोच के साथ उतरें और लय में हो तो आप इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं क्योंकि ऐसे सत्र बार-बार नहीं आते। मैंने ऐसा एक ही सत्र खेला है जब एक साल में इतने सारे टैस्ट हुए हों। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शृंखला अहम होगी।
