टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नए साल के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। 1 जनवरी को उन्होंने पांड्या ने डीजे वाले फेम एक्ट्रेस नताशा स्टैनोविक को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में जहाज पर प्रपोज किया और रिंग पहनाकर तुरंत सगाई की। इसके बाद जहां तमाम फैंस ने दोनों को बधाइयां दीं तो कई पांड्या और नताशा को ट्रोल करने लगे। सगाई के तुरंत बाद ही नताशा ने ब्लैक बिकनी में अपना हॉट अवतार दिखाया। उनके इस बोल्ड अवतार को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके बाद उन्होंने पंड्या के साथ भी इसी बिकनी में एक अन्य तस्वीर शेयर की है, जिस पर लोग दोनों के खूब मजे ले रहे हैं।
तस्वीर में पंड्या शर्टलैट और नताशा बिकनी लुक में कहर बरपा रही हैं। फोटो में हार्दिक ने भी ब्लैक रंग का स्विमवियर पहना हुआ है। यह कपल एक बीच पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है। तस्वीर देख पंड्या और नताशा के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई दोनों को मछुआरा कह रहा है तो किसी ने पंड्या की उनकी तस्वीर को एडिट कर रानू मंडल संग वायरल कर रहे हैं।
नताशा ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने जीरो, फ्राइडे, प्रोमिस डेट जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह वेब सीरीज Holiday में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वह पंड्या संग दुबई में छुट्टियां एंजॉय कर रही है।
https://www.instagram.com/p/B7S4b64nUaO/?utm_source=ig_embed
वहीं दूसरी ओर पंड्या बैक एंजरी के चलते फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। हालांकि आराम के दिनों में भी क्रिकेट पिच को काफी याद करते हैं और आए दिन ही तस्वीरें डालते रहते हैं। पंड्या बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की है, इसमें भी वह शामिल नहीं हो सके। हालांकि न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में वह शामिल हैंय़ हार्दिक ने भारतीय टीम ने लिए अपना पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के रूप में सितंबर 2019 में खेला था। अब जल्द ही वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

