टीम इंडिया (team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) भले ही मैदान में खुद को न पाते हों लेकिन वह क्रिकेट पिच को बेहद मिस करते हैं। इस बात का अंदाजा उनकी पोस्ट से लगाया जा सकता है जिसमें वह हमेशा अनुभव को बयां करते रहते हैं। पहले खबरें थीं पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे लेकिन फिटनेस को लेकर उन्हें इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया। फिर भी आए दिन वह खेल सुर्खियों में जगह बनाए रहते हैं। पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को शुक्रिया अदा किया।
दरअसल, पांड्या ने यह वीडियो इंस्टा फैमिली के बढ़ने को लेकर बनाया है। पांड्या के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ फॉलोवर्स हो गए हैं, जिसके लिए उन्होंने न सिर्फ अपने फैंस को धन्यवाद दिया बल्कि यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि वह अपने चाहने वाले को इस अपार प्रेम के बदले कुछ लौटा दें। लेकिन इसके लिए पांड्या के फैंस को उनके तीन सवालों के जवाब देने होंगे।
जी हां, पांड्या ने वीडियो के नीचे वो तीन सवाल पूछे हैं जिनके जवाब देने पर फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से बेशकीमती उपहार पा सकते हैं। हरफनमौला क्रिकेटर ने अपने फॉलोवर्स से जो सवाल किए वो इस तरह से हैं। प्रश्न न.-1 किस साल हार्दिक पांड्या ने टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था? सवाल नंबर- 2. हार्दिक पांड्या का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर क्या है? आखिरी और तीसरा सवाल- कितने वनडे मैच हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए खेले हैं? पांड्या द्वारा पूछे गए सवालों पर यूजर्स द्वारा ताबड़तोड़ जवाब दिए जा रहे हैं।
जो भी इन तीन सवालों के सही जवाब देगा उसे पांड्या की ओर से गिफ्ट में बोट हेडफोन, एचपी10 जैसे ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट मिल सकते हैं। अगर आप भी सही जवाब देकर हार्दिक पांड्या से इनाम पाना चाहते हो हार्दिक पांड्या द्वारा इंस्टाग्राम पर पूछे गए सभी सवालों को सही से पढ़ लें और कमेंट बॉक्स में सही अंसर लिखें। क्योंकि कई बार जो सवाल आसान दिखाई देते हैं वास्तव में वो आसान होते नहीं है। हार्दिक पांड्या के सवाल पर कई लोगों ने कमेंट किए। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्ग्लाशन ने इस पर कमेंट करते हुए तंज कसा है। मिशेल मैक्ग्लाशन ने लिखा कि मैं इन सवालों को आसानी से गूगल कर लूंगा और इनका जवाब दूंगा। मिशेल मैक्ग्लाशन ने आगे आप विजेता के रूप में मुझे ही गिफ्ट दे देना। मिशेल के इस कमेंट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर लिखा, प्लीज हम दया करो..।
बात अगर पांड्या के वर्क फ्रंट की करें तो फिलहाल वह रेस्ट पर हैं और उन्हें राहुल द्रविड़ के अंडर में रिहैब की ट्रेनिंग लेनी है। क्योंकि खेलने के लिए अभी तक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। हालांकि पिछले दिनों वह नेट प्रैक्टिस करते हुए देखे गए थे लेकिन मैदान पर उतरने के लिए उन्हें थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।
