साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच सेमीफाइनल मैच जिस पिच पर खेला गया उस पिच पर टूर्नामेंट में कोई और मुकाबला नहीं खेला गया। पिच को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम, अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए।

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने उठाए सवाल

एडन मार्कराम ने पिच पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण थी। मार्कराम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह टी20 क्रिकेट है। आपको यहां मनोरंजन चाहिए। विकेट काफी चुनौतीपूर्ण था। यह कहना मुश्किल है कि पिच अच्छी थी यह बुरी। पर हां हम यह कह सकते हैं कि हम खुश हैं कि दोबारा इस पिच पर नहीं खेलना है।’

अफगानिस्तान कोच ने उठाए सवाल

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने माना कि प्रोविडेंस ग्राउंड की पिच पर वह सेमीफाइनल मैच नहीं खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को मुश्किल में नहीं डालना चाहता, न ही मैं चाहता हूं कि लोगों को लगे कि हारने के कारण मैं ऐसा कह रहा हूं लेकिन एक वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की पिच ऐसी नहीं हो सकती। एक निष्पक्ष प्रतियोगिता दिखाई देनी चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा कि पिच फ्लैट हो, जिस पर न गेंद स्विंग हो न स्पिन हो। मैं यह कहा रहा हूं कि बल्लेबाजों को चिंता नहीं होनी चाहिए।’

रिकी पोंटिंग पिच देखकर हैरान

रिकी पोटिंग ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ‘मुझे यह बात बहुत हैरान करती है कि सेमीफाइनल के लिए नए विकेट का इस्तेमाल किया गया। आप जानते नहीं थे कि इस पर खेल कैसे होगा। मुझे पता चला है कि इस पिच की तैयारी डेढ़ हफ्ते पहले शुरू हुई।’ पोंटिंग पिच पर मिल रहे बाउंस से भी खुश नहीं थे।

उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट की शुरुआत में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था जिसे कि 140-150 का मैच माना जा रहा था। उन्हें कम से कम इस बात का अंदाजा था कि विकेट कैसा है। वहां गेंद स्विंग हुई लेकिन आप उसे मैनेज कर सकते हैं। बाउंस में जो वैरिएशन यहां देखा मुझे नहीं लगता कि सेमीफाइनल में मैं प्रयोग करता।’