गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाएं अंगूठे की सर्जरी प्लानिंग के हिसाब से सफल नहीं हुई, ऐसे में चोट दुरुस्त होने और फिटनेस वापस पाने में अभी वक्त लगेगा। लिहाजा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके खेलने पर संदेह है।

बुमराह के बाएं अंगूठे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें वन डे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। टीम के फीजियो ने इंग्लैंड दौरे के दौरान सर्जरी का सुझाव दिया था। मगर बीसीसीए के एक सूत्र ने अंग्रेजी दैनिक डेक्कन हेराल्ड से बातचीत में कहा कि बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे का आपरेशन उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हुआ। चोट को ठीक होने में अभी तीन से चार सप्ताह लगेंगे।

हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि भले ही बुमराह के बॉलिंग हैंड में चोट नहीं है मगर उन्हें पहले टेस्ट मैच में उतारने का खतरा मोल लेने की जरूरत नहीं है बल्कि आवश्यकतानुसार दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह को लेकर जोखिम उठाया है। बता दें कि फिटनेस समस्या के चलते भारत पहले ही तीन टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बगैर उतरने को मजबूर है।