सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का आजीवन संरक्षक नियुक्त किया गया है। एएनआई ने आईओए सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऐसा परंपरा के तहत किया गया है। आईओए ने एक बयान में कहा है कि कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव पेश किया और बैठक में 150 लोगों की सहमति से यह फैसला लिया गया।
कॉमनवेल्थ खेलों में घोटाले के आरोपी कलमाड़ी की इस पद पर नियुक्ति नए विवाद को जन्म दे सकती है। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

