Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया है। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और आखिरी गेंद तक मैच बना रहा। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 8 रन की दरकार थी लेकिन मैच के हीरो मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। आखिरी गेंद पर 4 की जरूरत थी लेकिन उन्होंने कोई रन नहीं बनने दिया। इस तरह यह मैच बांग्लादेश ने जीत लिया। हालांकि अफगानिस्तान ने एक बार फिर गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर के बाद 7 विकेट पर 249 रन बनाए हैं। 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 26 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। इहसानुल्ला 8 (11) और रहमत 1 (9) रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं।

इससे पहले, बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज नाजमुल हुसैन शानो 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद मिथुन भी एक ही रन बनाकर चलते बने। लिटन दास और मुशफिकुर रहीम के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। मुशफिकुर रहीम 33 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन भी बिना खाता खोले ही रन आउट होकप पवेलियन लौट गए।

43 रन बनाकर लिटन दास राशिद खान के शिकार बने। लिटन के आउट होने के बाद महमुदुल्लाह और इमरूल कायेस ने बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। दोनों ही बल्लेबाज ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। महमुदुल्लाह 74 रन बनाकर आउट हुए।  बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

India vs Pakistan Cricket Score Streaming, Asia Cup 2018  क्रिकेट स्कोर अपडेट्स

Live Blog

01:16 (IST)24 Sep 2018
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर 3 रन से जीत दर्ज की

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और आखिरी गेंद तक मैच बना रहा। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 8 रन की दरकार थी लेकिन मैच के हीरो मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। आखिरी गेंद पर 4 की जरूरत थी लेकिन उन्होंने कोई रन नहीं बनने दिया। इस तरह यह मैच बांग्लादेश ने जीत लिया। 


00:37 (IST)24 Sep 2018
अफगानिस्तान के 200 रन पूरे

अफगानिस्तान की टीम ने 46वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि टीम को अभी भी यहां से जीत के लिए 29 गेंदों पर 50 रन की जरूरत है। एक छोर पर मोहम्मद नबी 16 (16) और समीउल्लाह शेनवारी 9 (11) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

00:30 (IST)24 Sep 2018
अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका

44वें ओवर में अफगानिस्तान अपना 5वां विकेट खो दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शाहिदी 71 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर टीम के लिए महत्वपूर्ण 71 रन जोड़े जिसमें 5 चौके भी शामिल हैं।

00:14 (IST)24 Sep 2018
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे कप्तान अफगान

अफगानिस्तान का कप्तान असगर अफगान के रूप में चौथा झटका लगा। अफगान 47 गेंदों पर 39 रन बनाकर मुर्तजा की गेंद पर कैच आउट हुए। असगर अफगान के बाद मोहम्मद नबी हाशमतुल्ला शाहिदी का साथ देने क्रीज पर आए हैं।

23:59 (IST)23 Sep 2018
जीत से 88 रन दूर अफगानिस्तान

250 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं। हाशमतुल्ला शाहिदी ने पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं कप्तना असगर अफगान। टीम को यहां से जीत के लिए 66 गेंदों पर 88 रनों की जरूरत है।

23:42 (IST)23 Sep 2018
हाशमतुल्ला शाहिदी ने जड़ा अर्धशतक

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच चल रहा मैच रोमाचंक मोड़ पर पहुंच चुका है। इसी बीच हाशमतुल्ला शाहिदी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल हैं।

23:32 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान को जीत के लिए 117 रनों की जरूरत

हाशमतुल्ला शाहिदी 74 गेंदों पर 47 रन बनाकर और असगर अफगान 29 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 57 गेंदों पर 44 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। टीम को यहां से जीत के लिए 94 गेंदों पर 117 रन की जरूरत है।

23:22 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान के 100 रन पूरे

28वे ओवर में अफगानिस्ता ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे लेकिन यहां से अफगानिस्तान प्रेशर रिलीज करने की पूरी कोशिश कर रहा है। 29वे ओवर में 3 रन आए, 30वे ओवर में बल्लेबजों ने 5 रन बटोरे। वहीं 31वे ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने सिर्फ 4 रन खाते में जोड़े। अफगानिस्तान के बल्लेबाज 3.81 के रन रेट से रन बना रहे उन्हें यहां से 7.1 के रन रेट की जरूरत है।

23:02 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, सेट बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पवेलियन लौटे

25वें ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान को तीसरा विकेट लगा है। महमूदुल्लाह ने मोहम्मद शहजाद को क्लीन बोल्ड किया। मोहम्मद शहजाद 81 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से अफगानिस्तान को एक और झटका लगते ही मैच उनके हाथों से निकल सकता है। बल्लेबाजों को रनों के साथ विकेट बचाकर खेलने की जरूरत है।

22:48 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान को 167 रन की दरकार

अफगानिस्तान ने 22 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। शहजाद 51, जबकि शहीदी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान को 167 रन की दरकार।

22:37 (IST)23 Sep 2018
मैच में पकड़ बनाने की कोशिश में अफगानिस्तान टीम

शुरुआती झटके लगने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया। मोहम्मद शहजाद (35) और हाशमतुल्ला शाहिदी (17) के बीच 40 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। यहां से बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं। हालांकि जीत के लिए अभी कड़ी मशक्कत की जरूरत है।

21:59 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

इहसानुल्ला (8) के बाद 26 रन के स्कोर पर रहमत 1 (9) के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा। फिलहाल बांग्लादेश मैच में अफगानिस्तान पर पूरी तरह दबाव बनाती नजर आ रही है। यहां से अफगानिस्तान को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है।

21:45 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान की खराब शुरुआत

बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 249 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और 5वें ओवर की पहली गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। इहसानुल्ला 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

19:47 (IST)23 Sep 2018
38 ओवर के बाद 162/5

महमुदुल्लाह और इमरूल कायेस ने बांग्लादेश की टीम संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

18:43 (IST)23 Sep 2018
22 ओवर के बाद 92/5

22 ओवर के बाद ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। अब महमुदुल्लाह के ऊपर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।

18:13 (IST)23 Sep 2018
लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभाला

शुरुआती दो झटकों के बाद लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

17:32 (IST)23 Sep 2018
बांग्लदेश को दो झटके जल्द

बांग्लादेश की टीम को दो बड़े झटके जल्द ही लग गए हैं। 6.3 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 21 रन है। वहीं अफगानिस्तान की ओर से अफताब आलाम और मुजीब उर रहमान एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। 

17:17 (IST)23 Sep 2018
बांग्लादेश की संभली शुरुआत


लिटन दास और नाज़मुल हुसैन शानो ने पारी की शुरुआत संभलकर की है। पहले चार ओवर में टीम का स्कोर 13 रन है। वहीं अफगानिस्तान की ओर से अफताब आलाम और मुजीब उर रहमान विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

17:06 (IST)23 Sep 2018
बांग्लदेश की टीम

लिटन दास, इमरूल कायेस, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नाज़मुल हुसैन शानो, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मशरफी मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नाज़मुल इस्लाम

17:05 (IST)23 Sep 2018
अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इहसानुल्ला जनत, रहमत शाह, हाशमतुल्ला शाहिदी, सामील्ला शेनवारी, असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, रशीद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान

16:34 (IST)23 Sep 2018
बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  इमरुल कायेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।