मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) अपने स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 11 दिसंबर को यहां दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगा। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रदान किया जाएगा। एसजेएएम का पहला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सितंबर 2013 में बैडमिंटन दिग्गज नंदू नाटेकर को दिया गया था। गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाए। उन्होंने 108 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा 3000 से अधिक रन बनाए।
सुनील गावस्कर को एसजेएएम का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
एसजेएएम का पहला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सितंबर 2013 में बैडमिंटन दिग्गज नंदू नाटेकर को दिया गया था।
Written by भाषा
मुंबई

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-10-2016 at 20:38 IST