New Zealand vs England: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कीमती विकेट लेकर दबाव बना लिया जबकि मेजबान टीम ने एक बार फिर रिव्यू लेने में चूक की और दर्शकों को आटोग्राफ देना भी उसे भारी पड़ा। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट 106 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद उसके संकटमोचक विलियमसन ने 51 रन बनाये लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में चार विकेट पर 144 रन था। हेनरी निकोल्स 26 और बीजे वाटलिंग छह रन बनाकर खेल रहे थे। पूरे दिन में दस विकेट गिरे।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम लाथम आठ रन पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया जबकि रिप्ले में जाहिर था कि गेंद बल्ले से लगकर गई थी। इससे पहले जोस बटलर अजीबोगरीब तरीके से 43 के स्कोर पर आउट हो गए। नील वेगनेर की गेंद पर मिशेल सेंटनेर ने उनका कैच लपका जो उस समय फील्ड से बाहर थे । सेंटनेर दर्शकों को आटोग्राफ दे रहे थे लेकिन विज्ञापन होर्डिंग लांघकर मैदान पर पहुंचे और कैच लपका।

यह हालांकि खिलाड़ी की मूवमेंट और फील्ड के जमावड़े की जानकारी के बल्लेबाज के अधिकार संबंधी क्रिकेट के नियमों के खिलाफ था । बटलर हालांकि मैदान छोड़कर चले गए और इंग्लैंड की पारी वहीं खत्म हो गई । इससे पहले टिम साउदी ने 11 गेंद के अंदर तीन विकेट लिये जिसमें बेन स्टोक्स (91) का कीमती विकेट शामिल था । उन्होंने ओली पोप (29) और कुरेन का विकेट लगाकार दो गेंदों पर लिया । वहीं वेगनेर ने बटलर और स्टुअर्ट ब्राड (एक) को पवेलियन भेजा।