Steve Smith finished the Ashes with 774 runs, ICC Test Rankings: सोमवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दिया है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस टॉप पर हैं। स्टीव स्मिथ जहां बल्लेबाजी की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं तो वहीं पैट कमिंस गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले रैंकिग में ही विराट कोहली को पछाड़ दिया था, लेकिन उस दौरान वह कोहली से महज एक अंक आगे थे। ताजा रैंकिंग में स्मिथ ने लंबी छलांग लगाते हुए विराट कोहली को 34 प्वाइंट पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ के पास 937 अंक हैं जबकि कोहली 903 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 878 अंक के साथ मौजूद हैं। जबकि चौथा स्थान पर चेतेश्वर पुजारा 825 अंक के साथ है।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 835 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए । वनडे रैंकिंग में वह शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं । भारत के मोहम्मद शमी 18वें और ईशांत शर्मा 20वें स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर शीर्ष पर है ।

कोहली इस साल खेले गए तीन टेस्ट में एक भी शतक नहीं बना सके हैं। कोहली अब दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में ही स्मिथ को चुनौती दे सकेंगे। कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारियां खेलनी होगी। वहीं जसप्रीत बुमराह को भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग को सुधारने की होगी।