BP vs SML, 16th Match, Karnataka Premier League 2019: कर्नाटक प्रीमियर लीग में रविवार को बेलगावी पैंथर्स और शिवमोगा लायंस के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। बेलगावी पैंथर्स के कप्तान मनीष पांडे और करियर में सिर्फ दो बार कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले स्‍टालिन हूवर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अरनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। स्‍टालिन हूवर ने 50 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और छह छक्के भी लगाए। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी 26 गेंद पर 53 रनों की जबरदस्त पारी खेलने में कामयाब रहे। मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शिवमोगा लायंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लायंस की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज निहाल उल्लाल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद अर्जुन होयसला और कप्तान अभिमन्यु मिथुन ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। मिथुन 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पवन देशपांडे ने अर्जुन 106 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

20 ओवर में शिवमोगा लायंस ने 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए। लायंस की ओर से सबसे अधिक 77 रन अर्जुन होयसला ने बनाया। लक्ष्य हासिल करने उतरी बेलगावी ने मात्र एक विकेट इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 44 के स्कोर पर टीम ने रविकुमार समर्थ के रूप में अपना पहला और आखिरी विकेट गंवाया। समर्थ के आउट होने के बाद स्‍टालिन हूवर और मनीष पांडे ने नाबाद 136 रनों की साझेदारी कर टीम को 9 विकेट से 32 गेंद पहले ही जीत दिला दी।