श्रीलंका क्रिकेट बल्लेबाज कुशाल परेरा को प्रतिबंधित स्टेरायड के इस्तेमाल के मामले में गलत सजा सुनाये जाने के खिलाफ वाडा से मुआवजे की मांग करेगा। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा ,‘‘ आईसीसी समिति ने रिपोर्ट मांगी है और हमने उसकी ओर से जमा हलफनामे में तमाम कानूनी और चिकित्सा खर्चों की भरपाई की मांग की है जो उसे बेकसूर साबित करने पर खर्च हुए हैं ।’’ उन्होंने कहा कि रकम परेरा के इंग्लैंड दौरे से लौटने पर तय की जायेगी ।
सुमतिपाला ने कहा ,‘‘ इस मामले में आईसीसी और एसएलसी एकजुट हैं । विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ ।’’ परेरा को लैब टेस्ट में डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया था जिसे बाद में उसकी अपील के बाद यह कहकर खारिज कर दिया गया कि लैब से गलती हुई थी । इस प्रतिबंध के कारण परेरा फरवरी में टी20 विश्व कप नहीं खेल सके ।
