एकदिवसीय शृंखला में करारी हार झेलने के बावजूद श्रीलंका मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली दो टी-20 मैचों की शृंखला में अपने दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को जीत के साथ विदाई देने उतरेगा। उन्होंने क्रिकेट के खेल को ‘दिलस्कूप’ शॉट दिया। श्रीलंका ने टैस्ट शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में उसका संघर्ष जारी है। उसे आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे शृंखला में 4-1 से हराया। अब इन दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। इनमें से पहला मैच मंगलवार को यहां खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच नौ सितंबर को कोलंबो में होगा।

दिलशान इस शृंखला के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और क्रिकेट प्रेमियों को आखिरी बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। यदि उनका भाग्य रहा तो उन्हें इस बल्लेबाज के बल्ले से ‘दिलस्कूप’ भी देखने को मिल जाएगा जिसमें गेंद को घुटना मोड़कर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से फ्लिक किया जाता है। वनडे शृंखला के दौरान दिलशान को आस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के कारण यह शाट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इस शॉट के कारण उन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपने लिए खास जगह बना ली है। पिछले सप्ताह अपना आखिरी वनडे खेलने के बाद दिलशान ने दिलस्कूप की कहानी को भी बयां किया था।

उन्होंने कहा था कि पहली बार मैंने दक्षिण अफ्रीका में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलस्कूप खेलने की कोशिश की थी क्योंकि मैं जानता था कि विकेटकीपर के पीछे कोई क्षेत्ररक्षक नहीं होता है। दिलशान ने कहा था कि मैंने इसका अभ्यास किया और फिर 2009 विश्व कप में शेन वाटसन के खिलाफ यह शॉट खेला और वह छक्का चला गया। इससे मेरा मनोबल बढ़ा। मुझे खुशी है कि एक शॉट मेरे नाम से रखा गया है।
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण टी-20 शृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि उनकी टीम वनडे शृंखला की हार को भुलाकर मजबूत वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि हम उन गलतियों से सीखेंगे और शानदार वापसी करेंगे। आस्ट्रेलिया को हराना हालांकि उसके लिए आसान नहीं होगा जिसके खिलाड़ी वनडे शृंखला में जीत से उत्साह से भरे हैं। डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम जीत की अपनी लय बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।