श्रीलंका की क्रिकेट टीम अपने भारतीय दौरे पर है। भारत के साथ उसके तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। गुरुवार को कोलकाता में पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। श्रीलंकाई खिलाड़ी इस दौरान मैदान में खेल का मजा तो लेंगे, मगर पांच दिनों तक कोलकाता में रहने के बाद भी वे एक चीज से महरूम रह जाएंगे। वह है यहां का लाजवाब रसगुल्ला। दरअसल, श्रीलंकाई टीम यहां के ललित होटल में ठहरी हुई है। क्रिकेट दौरे पर उन्हें खास तौर पर एक हिदायत दी गई है, जिसमें उनसे मिठाइयों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में होटल के जनसंपर्क विभाग से जुड़ी हुईं मधुमिता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए मीन्यू बड़ी ही सावधानी से तैयार किया है, जिसके लिए उन्हें टीम से सुझाव मिले थे। क्रिकेट दौरे पर उन्हें मिठाइयों से दूर रखने के लिए कहा गया है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब श्रीलंकाई टीम को खाने पीने की किसी चीज से दूर किया गया हो। अगस्त में इसी साल श्रीलंकाई खिलाड़ी भारत आए थे। ड्रेसिंग रूम में तब उनके लिए बिस्कुट खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

टीम के मैनेजर असंका गुरुसिन्हा ने इस बारे में तब बताया था कि खेल के दौरान फिजियो और ट्रेनर खाने के प्रभारी हैं। उन्होंने ही ड्रेसिंग रूम में बिस्कुटों पर बैन लगाया था। पश्चिम बंगाल का रसगुस्सा देश भर में मशहूर है। जो यहां आता है, इसका स्वाद जरूर चखता है। हाल ही में पश्चिम बंगाल ने रसगुस्से पर चल रही जंग को ओडिशा से भौगोलिक संकेतों (जीआई) के आधार पर जीता है।