ऑलराउंडर खिलाड़ी महमुदुल्लाह के सिक्स जड़ते ही बांग्लादेश की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन इससे पहले टीम के खिलाड़ियों को वापस पवेलियन बुला रहे थे, शायद उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं था कि महमुदुल्लाह अंतिम तीन गेंदों में कुछ ऐसा कर गुजरेंगे। महमुदुल्लाह इस मैच से पहले कप्तानी करते हुए निदास ट्राफी के तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन जब टीम को जरूरत थी तब उन्होंने 18 गेंदों में 43 रन जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद की वजह से कप्तान शाकिब अल हसन टीम को वापस ड्रेसिंग रूम बुलाने लगे। इस दौरान शाकिब बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे और टीम के खिलाड़ियों को चीख-चीख कर वापस आने को कह रहे थे। दरअसल, मुस्ताफीजुर रहमान के आउट होने से शाकिब खफा थे, उनके मुताबिक जिस गेंद पर रहमान आउट हुए वह उनकी हाइट से काफी ऊपर थी और इस तरह की एक गेंद इस ओवर में पहले ही फेंकी जा चुकी थी। लिहाज नियम के मुताबिक दूसरी गेंद को अंपायरों को नो बॉल करार दिया जाना चाहिए था।

BAN VS SL
महत्वपूर्ण जीत के बाद मैदान पर नागिन डांस करते बांग्लादेशी खिलाड़ी। (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)

शाकिब को दोनों अंपायरों ने काफी समय तक समझाया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद कोच खालिद मेहमुद के कहने पर खिलाड़ी एक बार फिर बची हुई चार गेंद खेलने मैदान पर पहुंच गए। शाकिब को समझा-बुझाकर कोच ने अंदर भेजा, इसी बीच महमुदुल्लाह ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। यहां से बांग्लादेश को 3 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी और इसी बीच महमुदुल्लाह ने तेजी के साथ दो रन पूरा कर टीम को जीत के और करीब पहुंचाने का काम किया। (इस वीडियो में आप 9 मिनट 5 सेकंड पर शाकिब को टीशर्ट उतारते देख सकते हैं )

ओवर के पांचवें गेंद पर महमुदुल्लाह ने एक लंबा छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी। इसके बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर नागिन डांस किया। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन इस जीत से इतने ज्यादा प्रभावित नजर आए कि उन्होंने मैदान में ही अपना टीशर्ट उतार दिया और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश का मुकाबला फाइनल में रविवार को भारत से होना है।