बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और उनके साथी खिलाड़ी नुरुल हसन पर मैच के दौरान पिच पर बहस करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे अंतिम लीग मैच के दौरान शुक्रवार को दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच पिच पर कई बार कहा-सुनी हुई। यहां तक कि कप्तान शाकिब इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने मैदान से खिलाड़ियों को वापस बुलाना भी शुरू कर दिया। अंपायर से फैसले से नाखुश शाकिब लगातार अंपायार से बहस करते रहे। इस झगड़े की वजह से शाकिब पर जुर्माना लगाया है। बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट बीडीक्रिकटाइम के मुताबिक शाकिब को 25 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर देना होगा। वहीं बल्लेबाज नुरुल हसन को तिसारा परेरा से उलझने के लिए एक डीमेरिट पॉइन्ट दिए गए हैं।

मैच के बाद शाकिब ने कहा, ”मैं उन्हें वापस नहीं बुला रहा था। मैं उन्हें खेलते रहने के लिए कह रहा था। आप इसे दोनों तरह से ले सकते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से देखते हो।’उन्होंने कहा, ‘कई चीजें होती हैं जिन्हें नहीं होना चाहिए। मुझे शांत बने रहने की जरूरत है। मैं अति उत्साह में था। वे रोमांचक पल थे। मुझे पता होना चाहिए कि अगली बार ऐसी स्थिति में कैसी प्रतिक्रिया करनी है। मैं सतर्क रहूंगा।”
उन्होंने कहा, ”मैदान पर जो कुछ होता है वह बाहर नहीं होना चाहिए। हम अच्छे दोस्त है। दोनों बोर्ड के बहुत अच्छे रिश्ते हैं। हम एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं। मैं किसी भी हाल में टीम की जीत चाहता था और वे भी ऐसा चाहते थे।”
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जीत के बाद जश्न मनाने का तरीका भी अच्छा नहीं था। उनके ड्रेसिंग रूम में कांच से बना दरवाजा टूटा पाया गया। बांग्लादेश टीम प्रबंधन ने आरोपों पर जवाब नहीं दिया लेकिन पता चला है कि उन्होंने नुकसान की भरपाई करने की पेशकश की है।