श्रीलंका से पहले मैच में 91 रनों से हार झेलने के बाद बांग्लादेश की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी। कप्तान तमीम इकबला को टीम को बेहतर ढंग से लीड करना होगा। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। मुशफिकुर की 98 रनों की पारी के चलते बांग्लादेश ने श्रीलंका को 239 रनों का लक्ष्य दिया है।
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने खेल से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया था। ऐसे में टीम की कोशिश श्रीलंका को हरा सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी। पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवरों में 223 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
टीम के बल्लेबाजों को रविवार को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। उसके लिए कुशल परेरा ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य को पार पाने में असफल रही।
38 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार चला गया है। मुशफिकुर रहीम अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।
15वें ओवर में 52 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है और मिथुन आउट हो गए हैं। बांग्लादेश को एक बड़ी साझेदारी की दरकार है।
31 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है और तमीम इकबाल 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। श्रीलंका ने कमाल की शुरुआत की है।
तीसरे ओवर में तमीम ने एक शानदार चौका जड़ दिया है। धनंजय की गेंद पर तमीम ने स्ट्रेट डाइव लगाकर ये चौका बटोरा। बांग्लादेश की संभली हुई शुरुआत।
अविश्का फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (सी), कुसल परेरा (डब्ल्यू), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, अकिला दानंजया, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा