Sri Lanka Test captain: श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को यहां दुर्घटना के बाद शराब के नशे में गाड़ी चालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद तीस साल के करुणारत्ने को तड़के हिरासत में लिया गया। इस दुर्घटना में तिपहिया वाहन का चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने निजी मुचलके पर उन्हें रिहा करते हुए सोमवार को न्यायिक जांच के लिए अदालत में उन्हें हाजिर होने को कहा है। उनके वाहन को जब्त कर लिया गया है।’’ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में हरा कर विदेशी दौरे पर बड़ी सफलता हासिल की थी। बता दें कि श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरे टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया। ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से श्रीलंका ने मेजबान को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके साथ ही उसने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 की जीत दर्ज की।

श्रीलंका इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। डरबन में पहले टेस्ट मैच में एक विकेट की रोमांचक जीत से इतर श्रीलंका को दूसरा मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उसके सामने 197 रन का लक्ष्य था। ऐसे में फर्नांडो और मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई। फर्नांडो ने 106 गेंदों पर नाबाद 75 और मेंडिस ने 110 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिससे श्री लंका ने तीसरे दिन लंच तक ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पिछली सात सीरीजएं जीती थी और डरबन में हारने से पहले उसने अपनी धरती पर पिछले 19 मैचों में से 16 में जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ श्री लंका ने दक्षिण अफ्रीका आने से पहले सात में से छह टेस्ट मैच गंवाए थे और एक मैच ड्रॉ कराया था।