SA vs SL, 2nd Test Lasith Embuldeniya ruled out: विश्वा फर्नांडो और कसुन रजिथा के तीन-तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 222 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और अभी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 162 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। पहले दिन के खेल के दौरान श्रीलंका ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि, इस दौरान उनका एक खिलाड़ी चोटिल होकर इस मैच से बाहर भी हो गया। टीम के 22 वर्षीय स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया पहले दिन कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए। दरअसल, कागिसो रबाडा की कैच लेने के प्रयास में उनके अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, ऐसा माना जा रहा था कि नो दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान मैदान पर वापस आ जाएंगे लेकिन अब उन्हें वह 6 हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है।
डरबन में में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले लसिथ एम्बुलदेनिया ने दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट झटकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। वहीं इस मैच की बात करें तो पहले दिन के स्टंप्स के समय लाहिरु थिरीमाने 25 और कसुन रजिथा खाता खोले बिना नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवर को दो और कगिसो रबादा को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम ने 15 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए।
इसके बाद वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और पूरी टीम 61.2 ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 86, एडेन मारक्रम ने 60, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 25 और कगिसो रबादा ने 22 रनों का योगदान दिया। श्री लंका के लिए फर्नांडो और रजिथा के तीन-तीन विकेटों के अलावा धनंजय डी सिल्वा को दो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की टीम पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। (भाषा इनपुट के साथ)