South Africa vs Srilanka, SA vs SL 1st Test Highlights : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में शनिवार को यादगार टेस्ट जीत हासिल की। इस मैच में चौथी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की गई। परेरा ने विश्व फर्नांडो के साथ नाबाद 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने का काम किया। परेरा ने इस दौरान 153 रनों की नाबाद पारी खेली। 20 साल पहले साल 1999 में ब्रायन लारा ने भी एक ऐसी ही पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाने का काम किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1999 में लारा ने 153 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाने का काम किया था। इसके साथ ही चौथी पारी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा के बाद परेरा दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बने। बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे और श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर 44 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
दक्षिण अफ्रीका ने फिर दूसरी पारी में 259 रन का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य रखा जिसे मेहमान टीम ने एक विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरू किया। ओशाडा फर्नांडो ने 28 और कुसल परेरा ने 12 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम ने 110 के स्कोर पर ही फर्नांडो (37) और निरोशन डिकवेला (0) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद परेरा और धनंजय डी सिल्वा (48) ने छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
श्रीलंका ने एक बार फिर 206 के स्कोर पर ही डी सिल्वा और सुरंगा लकमल (0) का विकेट गंवा दिया। श्रीलंका की टीम एक समय 226 के स्कोर पर नौ विकेट गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी और दक्षिण अफ्रीका को यहां से मैच जीतने के लिए केवल एक विकेट झटकने थे। लेकिन परेरा ने यहां से और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अपनी संघर्षपूर्ण पारी के दम पर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिला दी। श्रीलंका ने 85.3 ओवर में एक विकेट शेष रहते 304 रन का स्कोर बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली। (भाषा इनपुट के साथ)