असेला गुणरत्ने के अर्धशतक और अनुभवी चमारा कापुगेदारा के आखिरी गेंद पर जमाये गये चौके की बदौलत श्रीलंका ने रोमांच से भरे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार (17 फरवरी) को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 168 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 43, माइकल क्लिंगर ने 38 और ट्रेविस हेड ने 31 रन का योगदान दिया।
लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिये। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गुणरत्ने ने 37 गेंदों पर 50 रन, दिलशान मुनावीरा ने 44 और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 30 रन बनाये। श्रीलंका को आखिरी ओवर में छह रन की दरकार थी। ऐसे में कापुगेदारा (नाबाद दस) ने जिम्मेदारी संभाली और एंड्रयू टाइ की आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिये एस्टर टर्नर और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिये। गुणरत्ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
