दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स इन दिनों भारत दौरे पर हैं। वे यहां की आबो-हवा से बहुत प्रभावित हैं। वे फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपने इस दौरे के ताजा अपडेट्स भी दे रहे हैं। भारत आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट शेयर की हैं और भारत के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दो गधे नजर आ रहे हैं। उनके शरीर पर रेत के बोरे लदे हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर जोंटी ने ऋषिकेश से शेयर की है और लिखा तपोवन में भीड़…I Love Rishikesh… तस्वीर में जोंटी का प्यार देख भारतीय फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि कुछ लोग उनकी इस पोस्ट को दूसरे नजरिए से देख रहे हैं और उन्हें आगाह भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि आपके इस पोस्ट से कुछ इंडियन लिबरल लोग आप पर अटैक करेंगे। जोंटी का यह पोस्ट देखकर यकीनन आपको जोर की हंसी आएगी, जिसमें उन्होंने ऋषिकेश की भीड़ का जिक्र किया और सिर्फ दो गधों की तस्वीर शेयर की है।

पोस्ट को देखकर क्रिकेट फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आप कितने दिन तक ऋषिकेश में हैं? लोग खुश हैं कि वे दक्षिण अफ्रीकी होने के वाबजूद भारत से इतना प्यार करते हैं। वे यहां की संस्कृति और सभ्यता को पसंद करते हैं। एक फैन ने लिखा, ऋषिकेश भारत का स्वर्ग है और तुम्हें जरूर मोक्ष का द्वार मिलेगा।

मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जोंटी रोड्स की गिनती दुनिया के महान फील्डरों में की जाती थी। रोड्स के बारे में एक रोचक किस्सा यह भी है कि वे बिना मैच खेले ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं। रोड्स एक फर्स्ट क्लास मैच में एक सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गए थे। इसी दौरान उन्होंने मैच में 7 बल्लेबाजों के कैच लपके। इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।