रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप का पांचवा अभ्यास मैच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रनों से जीत हासिल की थी। शुक्रवार को खेले गए इस अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 69 गेंदों में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी।
प्लेसिस के अलावा हाशिम अमला ने 61 गेंदों में 65 और जेपी डुमिनी ने 29 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट एंडिले फेलुकवायो झटकने में सफल रहे।
South Africa vs West Indies Live Cricket Score Online, World Cup 2019 Practice Match
प्लेइंग इलेवन:
दक्षिण अफ्रीका– फाफ डू प्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेलुकवायो और क्रिस मॉरिस।
वेस्टइंडीज– क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, केमार रोच, एश्ली नर्स, शाई होप, ओशेन थॉमस और डैरेन ब्रावो।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार मजबूत दिखाई पड़ रही है। अफ्रीका की कोशिश शुरू से ही टूर्नामेंट में अपनी पकड़ बनाकर रखने की होगी।
क्रिस गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे थे। गेल वर्ल्ड कप के दौरान भी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और अभ्यास मैच में बड़ी पारी खेल लय पाना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को गेंदबाजी की कमान खुद संभालनी होगी। वेस्टइंडीज तो अगर इस वर्ल्ड कप बेहतर प्रदर्शन करना है तो गेंदबाजों को दम दिखाना होगा।
क्विंटन डि कॉक पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अधिक से अधिक समय पिच पर व्यतीत करना चाहेंगे।
क्विंटन डि कॉक पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अधिक से अधिक समय पिच पर व्यतीत करना चाहेंगे।
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर सकते हैं। रबाडा के अलावा इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन से भी गेल और रसेल को सावधान रहना होगा।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर फॉर्म का परिचय दिया।
वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के हाथों ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार को पीछे छोड़ वीडिंज की कोशिश वापसी पर होगी।
वेस्टइंडीज के पास बल्लेबाजी में गहराई है, लेकिन टीम के खिलाड़ियों को 50-50 ओवर के फॉर्मेट में ढलना जरूरी है।
आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल और आंद्रे रसेल दक्षिण अफ्रीका के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।