South Africa vs Pakistan 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में एक-एक बराबरी कर ली। रास्सी वान डेर डुसेन और एंडिले फेहलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया।
निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली की 59 रनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद 42 ओवर में ही आसानी से 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत के बदौलत श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
South Africa vs Pakistan 2nd ODI : 5 विकेट से पाक को हराकर साउथ अफ्रीका ने मचाया धमाल
South Africa vs Pakistan 2nd ODI : पहले मैच में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की ताकत टीम की बल्लेबाजी रही है। इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSFaf du Plessis
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-01-2019 at 16:07 IST
चार विकेट गिरने के बाद शोएब मलिक और शदब खान के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन इस साझेदारी को शमसी ने ज्यादा आगे बढ़ने नहीं दिया। शमसी ने शदब खान को 18 रनों पर पवेलियन भेजने का काम किया।
पाकिस्तान नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोते जा रहा है। फखर जमान काफी समय तक एक छोर से टीम को संभालने का काम कर रहे थे, लेकिन 26 के स्कोर पर वह मिलर को कैच थमा बैठे।
इमाम उल हक के बाद बाबर आजम भी पवेलियन लौट गए। बाबर 12 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए फखर जमान 41 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। जमान से टीम को खासी उम्मीदें होंगी।
पहले दो ओवर के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं। रबाडा और पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका को पहली विकेट दिलाने की कोशिश में।