South Africa vs Pakistan 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में एक-एक बराबरी कर ली। रास्सी वान डेर डुसेन और एंडिले फेहलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया।
निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली की 59 रनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद 42 ओवर में ही आसानी से 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत के बदौलत श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

Live Blog

18:18 (IST)22 Jan 2019
पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका

चार विकेट गिरने के बाद शोएब मलिक और शदब खान के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन इस साझेदारी को शमसी ने ज्यादा आगे बढ़ने नहीं दिया। शमसी ने शदब खान को 18 रनों पर पवेलियन भेजने का काम किया।

17:59 (IST)22 Jan 2019
पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

पाकिस्तान नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोते जा रहा है। फखर जमान काफी समय तक एक छोर से टीम को संभालने का काम कर रहे थे, लेकिन 26 के स्कोर पर वह मिलर को कैच थमा बैठे।

17:30 (IST)22 Jan 2019
दो विकेट खोकर पाकिस्तान 50 के पार

इमाम उल हक के बाद बाबर आजम भी पवेलियन लौट गए। बाबर 12 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए फखर जमान 41 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। जमान से टीम को खासी उम्मीदें होंगी।

16:42 (IST)22 Jan 2019
विकेट की तलाश में अफ्रीका

पहले दो ओवर के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं। रबाडा और पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका को पहली विकेट दिलाने की कोशिश में।