रविवार को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस विश्वकप का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 104 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी जबकि बड़े उलटफेर की क्षमता रखने वाली बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो उस पर दो तरफा दबाव होगा, पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के हाथों हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को पांच जून को भारत जैसी कड़ी टीम के सामने मुकाबला खेलना है।
इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां की पिच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद देने वाली पिचों में से हैं। यहां खेले गए 65 मैचों में से 26 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। लिहाजा टॉस जीतने के बाद अगर कप्तान पहले फील्डिंग करने का फैसला करे तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी।
प्लेइंग इलेवन:
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (Wk), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (WK), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (C), मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।
Highlights
बांग्लादेश की टीम को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई है। 7 ओवर में टीम का पचास रन पूरा हो गया है।
बांग्लादेश की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व कप खेल चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में हाशिम अमला इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में मिलर को शामिल किया गया है।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (WK), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (C), मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (Wk), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
ओवल का यह मैदान सबसे पुराना है जीतने वाली टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।
बांग्लादेश की टीम में बल्लेबाजी की कमान तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब अल हसन के कंधों पर होगी।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर के लिए खास होने वाला है। दअसल यह उनका 100 वां वनडे मैच होगा।
2007 के विश्वकप में साउथ अफ्रीका को बांग्लदेश ने सुपर आठ में हराया था। तीन बार के मुकाबले में एक बार विश्व कप में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराया है।
बांग्लादेश की टीम पिछले 4 मैच में इंग्लिश मैदानों पर सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीकॉक पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इस दौरान 17 मैच में 47.64 की औसत से 810 रन बनाए। ऐसे में उन पर नजरें रहेंगी।
कप्तान मशरफे मुर्तजा और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोट से परेशान हैं। मैच से पहले ही तीनों के खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है। हालांकि शाकिब के मैच के दिन फिट होने की पूरी उम्मीदें हैं।
बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों पर होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार स्पिन खिलाड़ी इमरान ताहिर पर सभी की नजरें होंगी , वह मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 14 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 21.40 की गेंदबाजी औसत से 25 विकेट लिए हैं।
मुशफिकुर रहीम ने 205 वनडे में 5558 रन बनाए हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 21 मैच में 52.50 की औसत से 840 रन बनाए है। कई मौकों पर उन्होंने बांग्लादेश को मुश्किल की घड़ी से बाहर निकाला है।
आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो दोनों टीमों की रैंकिंग में काफी अंतर है, बांग्लादेश रैंकिंग के मामले में सातवें स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है- दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम साल 2002 से वनडे में एक दूसरे से भिड़ती आ रही हैं।
वर्ल्ड कप की बात करें तो विश्व कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 3 बार हुआ है जिसमें से दो बार दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और एक बार बांग्लादेश ने मैच जीता है।
मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस कारण गेंदबाजों को सामान्य से कम स्विंग मिलेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 17 बार जीत हासिल की है , वहीं बांग्लादेश को तीन बार ही जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच आठ साल बाद वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें 2011 में ढाका में भिड़ी थीं।