रविवार को बांग्लादेश  और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस विश्वकप का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा  है। यह मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 104 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका इस मैच में जीत के साथ वापसी करना  चाहेगी जबकि बड़े उलटफेर की क्षमता रखने वाली बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो उस पर दो तरफा दबाव होगा, पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को  इंग्लैंड के हाथों हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को पांच जून को भारत जैसी कड़ी टीम के सामने मुकाबला खेलना है।

इस मैदान की पिच की बात करें तो  यहां की पिच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद देने वाली पिचों में से हैं। यहां खेले गए 65 मैचों में से 26 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली  है। लिहाजा टॉस जीतने के बाद अगर कप्तान पहले फील्डिंग करने का फैसला करे तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी।

 प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (Wk), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (WK), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (C), मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।

 

Live Blog

Highlights

    15:41 (IST)02 Jun 2019
    बांग्लादेश के ओपनरों ने दिलाई तेज शुरुआत

    बांग्लादेश की टीम को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई है।  7 ओवर में टीम का पचास रन पूरा हो गया है।

    15:07 (IST)02 Jun 2019
    बांग्लादेश सबसे ज्यादा अनुभवी

    बांग्लादेश की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व कप खेल चुके हैं।

    14:46 (IST)02 Jun 2019
    हाशिम अमला नहीं खेल रहे मुकाबला

    दक्षिण अफ्रीका की टीम में हाशिम अमला इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में मिलर को शामिल किया गया है।

    14:41 (IST)02 Jun 2019
    प्लेइंग इलेवन Bangladesh:

    बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (WK), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (C), मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।

    14:40 (IST)02 Jun 2019
    प्लेइंग इलेव South Africa :

    साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (Wk), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

    14:32 (IST)02 Jun 2019
    इंग्लैंड का सबसे पुराना स्टेडियम:

    ओवल का यह मैदान सबसे पुराना है जीतने वाली टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

    14:20 (IST)02 Jun 2019
    बल्लेबाजी का दारोमदार:

    बांग्लादेश की टीम में  बल्लेबाजी की कमान  तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब अल हसन के कंधों पर होगी।

    14:06 (IST)02 Jun 2019
    इमरान ताहिर के लिए खास मुकाबला

    बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर के लिए  खास होने वाला है। दअसल यह उनका 100 वां वनडे मैच होगा।

    13:53 (IST)02 Jun 2019
    2007 में दक्षिण अफ्रीका को हराया:

    2007  के विश्वकप  में साउथ अफ्रीका को बांग्लदेश ने सुपर आठ में हराया था। तीन बार के मुकाबले में एक बार विश्व कप में बांग्लादेश ने  साउथ अफ्रीका को हराया है।

    13:42 (IST)02 Jun 2019
    इंग्लैंड के मैदान पर बांग्लादेश:

    बांग्लादेश की टीम पिछले 4 मैच में इंग्लिश मैदानों पर सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई है।

    13:17 (IST)02 Jun 2019
    डीकॉक का बेहतरीन फॉर्म:

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीकॉक पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इस दौरान 17 मैच में 47.64 की औसत से 810 रन बनाए। ऐसे में उन पर नजरें रहेंगी।

    13:01 (IST)02 Jun 2019
    चोट से परेशान हैं ये खिलाड़ी

    कप्तान मशरफे मुर्तजा और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोट से परेशान हैं। मैच से पहले ही तीनों के खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

    12:52 (IST)02 Jun 2019
    शाकिब के फिट होने की उम्मीद

    शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है। हालांकि शाकिब के मैच के दिन फिट होने की पूरी उम्मीदें हैं। 

    12:29 (IST)02 Jun 2019
    इन खिलाड़ियों पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार:

    बांग्लादेश की टीम की  बल्लेबाजी  का दारोमदार तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों पर होगा।

    12:13 (IST)02 Jun 2019
    इमरान ताहिर की गेंदबाजी:

    दक्षिण अफ्रीका की टीम   के स्टार स्पिन खिलाड़ी इमरान ताहिर पर सभी की नजरें होंगी , वह मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने  पिछले एक साल में 14 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 21.40 की  गेंदबाजी औसत से 25 विकेट लिए हैं।

    12:00 (IST)02 Jun 2019
    मुशफिकुर रहीम पर होगी नजर

    मुशफिकुर रहीम ने 205 वनडे में 5558 रन बनाए हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 21 मैच में 52.50 की औसत से 840 रन बनाए है। कई मौकों पर उन्होंने बांग्लादेश को मुश्किल की घड़ी से बाहर निकाला है।

    11:50 (IST)02 Jun 2019
    दोनों टीमों की रैंकिंग:

    आईसीसी रैंकिंग  की बात करें तो दोनों टीमों की रैंकिंग में काफी अंतर है, बांग्लादेश रैंकिंग के मामले में सातवें स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।

    11:41 (IST)02 Jun 2019
    2002 से शुरू हुआ आमना-सामना

    अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है- दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम साल 2002 से वनडे में एक दूसरे से भिड़ती आ रही हैं।

    11:30 (IST)02 Jun 2019
    विश्व कप में तीन बार आमना-सामना

    वर्ल्ड कप की बात करें तो विश्व कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 3 बार हुआ है जिसमें से दो बार दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और एक बार बांग्लादेश ने मैच जीता है।

    11:23 (IST)02 Jun 2019
    कैसी है पिच:

    मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस कारण गेंदबाजों को सामान्य से कम स्विंग मिलेगी।

    11:09 (IST)02 Jun 2019
    अब तक खेले गए हैं 20 मुकाबले

    दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 17 बार जीत हासिल की है , वहीं  बांग्लादेश को तीन बार ही जीत मिली है।

    10:56 (IST)02 Jun 2019
    8 साल बाद दोनों टीमें आमने सामने:

    दोनों टीमों के बीच आठ साल बाद वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें 2011 में ढाका में भिड़ी थीं।