South Africa vs Bangladesh: रविवार को  आईसीसी विश्व कप 2019 के लीग का पांचवा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 21 रनों से मुकाबले को जीत लिया । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और द. अफ्रीका के सामने 331 रनों का टारगेट दिया था। ये स्कोर वनडे में बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर था। शाकिब और मुशफिकुर ने 75 और 78 रनों की कमाल पारी खेली थी।

इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम उतरी तो डिकॉक और एडन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन डिकॉक रन आउट हो गए। वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 62 रनों की एक पारी खेलकर उम्मीद जरूर जताई लेकिन वो भी आउट हो गए। इसके बाद दुंसे और डुमिनी से साउथ अफ्रीकी फैंस को उम्मीदें थी। दोनों ने मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया भी लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 209 रन ही बना सकी। इसके चलते बांग्लादेश ने जहां 21 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया तो साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।