डेल स्टेन और कैगिसो रबादा की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टैस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 214 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका को इस तरह से 267 रन की बढ़त हासिल हुई लेकिन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने न्यूजीलैंड को फालोआन के लिए आमंत्रित नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 481 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के सामने जूझना पड़ा। उसके केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। उनके अलावा हेनरी निकोल्स (36), नील वैगनर (31) और डग ब्रेसवेल (दस) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टेन ने 66 रन देकर तीन जबकि रबादा ने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। वर्नोन फिलैंडर ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट स्पिनर डेन पीट को मिला। न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 38 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने सुबह के सत्र में ही निकोल्स, बीजे वाटलिंग और मिशेल सैंटनर के विकेट गंवा दिए थे। बल्लेबाज विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने रबादा की गेंद पर आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले 133 गेंद खेली व आठ चौके और एक छक्का लगाया।

