Sri Lanka vs Bangladesh, SL vs SCT 1st ODI :  स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच एडिनबर्ग के द ग्रेंज क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जाना था। हालांकि बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया है। श्रीलंका इस सीरीज में खेले जाने वाले दो मैचों को विश्वकप से पहले प्रैक्टिस के रूप में देख रहा था। वहीं स्कॉटलैंड इस सीरीज में श्रीलंका को हारने की पूरी कोशिश करेगा। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी इसे रन बनाने, कुछ विकेट लेने और आत्मविश्वास हासिल करने के अवसर के रूप में देखेंगे।

अफगान टीम के खिलाफ कोएज़र और मैकलियोड ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन क्या वे श्रीलंका के खिलाफ भी उस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे? एडिनबर्ग में बारिश के लिए पूर्वानुमान थे और बारिश भी हो रही है। इसलिए ये मैच देरी से शुरू होगा।

Live Blog

20:36 (IST)18 May 2019
रद्द हुआ मैच

बारिश की भेंट चढ़ गया है पहला वनडे मैच। बारिश के थमने के बाद उम्मीद थी कि मैच शुरू हो जाएगा लेकिन पिच इतनी गीली हो गई है कि वो अब खेलने लायक नहीं बची है। इसके चलते पहले वनडे रद्द हो गया है।

19:05 (IST)18 May 2019
फिलहाल थमी बारिश

अभी की रिपोर्ट के अनुसार अब बारिश थम गई है। थोड़ी देर में पिच की जांच होगी तो पता चलेगा कि आखिर मैच कितनी देर में शुरू होगा। 

18:40 (IST)18 May 2019
नहीं थम रही बारिश

अभी तक इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। देखना होगा कि आखिर बारिश कब थमती है और ये मैच कब शुरू होता है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये मैच काफी अहम है।

17:33 (IST)18 May 2019
बारिश की वजह से टॉस में देरी

इस मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश अपना कहर दिखा रही है जिसके चलते अभी तक इस मैच का टॉस भी अभी नहीं हो सका है। देखना होगा कि आखिर बारिश कब थमती है और मैच कब शुरू होता है।