Sri Lanka vs South Africa Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Chester-le-Street Weather Forecast Updates: वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का सामना गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है। दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में यह अब तक सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर गाड़ी वापस पटरी पर लाना चाहेगी। वहीं श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा। श्रीलंका की टीम अगर यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी वर्ना आगे का सफर टीम के लिए लगभग खत्म हो जाएगा।
पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गया। टीम अपने निराशाजनक अभियान के दौरान गलतियों से सबक लेने में विफल रही।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वान डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमराना ताहिर।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।
श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
जिस तरह पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट को काफी खुला कर दिया है उसी तरह अगर श्रीलंका अपने इस मैच में जीत हासिल करने में सफल रहती है तो टूर्नामेंट और रोमांचक बन जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका आज कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। डेविड मिलर, जेपी डुमिनी और क्रिस मॉरिस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी फैंस को निराश किया है।
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से तीन मैचों को दक्षिण अफ्रीका जीतने में कामयाब रही है तो वहीं श्रीलंका को सिर्फ एक मुकाबले में जीत हाथ लगी है।
श्रीलंका के लिए अच्छी बात यह है कि उसके गेंदबाज फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। खासतौर पर लसिथ मलिंगा और धननजय डि सिल्वा ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन कर टीम को जीत तक पहुंचाया था। वहीं दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा टूर्नामेंट में अभी तक कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सकें हैं।
South Africa vs Sri Lanka के बीच ICC Cricket World Cup 2019 के 35वें मैच को आप शुक्रवार को Star Sport Network के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sport Hindi पर देख सकते हैं।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका को हल्के में लेने की भूल टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस नहीं कर सकते। श्रीलंका ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था और टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ दक्षिण अफ्रीका को भी पटखनी देने को तैयार है।
श्रीलंका की टीम अगर आज का मैच जीत जाती है तो उसके बाद भी उसे अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ श्रीलंका अपना अंतिम दो मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे के स्थान पर अपने अभयान को समाप्त नहीं करना चाहेगी। अफगानिस्तान मौजूदा समय में सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका लगातार हारती है और अफगान जीतती है तो अफ्रीका की टीम आखिरी में आ जाएगी।
दोनों ही टीमों को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझना पड़ा है लेकिन श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा की अगुआई वाला अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। इंग्लैंड के खिलाफ धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर मलिंगा ने 233 रन के लक्ष्य का बचाव करने और मेजबान टीम को 212 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा था, ‘‘आज हम जिस तरह खेले वह शर्मनाक है। फिलहाल हम सामान्य टीम नजर आ रहे हैं क्योंकि हम लगातार गलतियों को दोहरा रहे हैं। एक कदम आगे बढ़ना और दो कदम पीछे हटना अच्छी टीम की निशानी नहीं है।’’
ऑस्ट्रेलिया को छोड़ बाकी सभी टीमें अभी टॉप फोर के लिए संघर्ष कर रही है। न्यूजीलैंड और भारत को छोड़ बाकी टीमों को यहां पहुंचने के लिए लगातार जीत दर्ज करने होंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है।
मौजूदा वर्ल्ड कप में चेस्टर ली स्ट्रीट पहली बार किसी मैच की मेजबानी करेगा। इस पिच पर बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकरता है, लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।